.

Video: पीएम मोदी ने आदिवासी महिला को अपने हाथों से पहनाई चप्पल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आदिवासी महिला को मंच पर अपने हाथों से चप्पल पहनाई।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Apr 2018, 05:49:15 PM (IST)

बीजापुर:

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आदिवासी महिला को मंच पर अपने हाथों से चप्पल पहनाई।

बता दें कि चरण-पादुका योजना के तहत तेंदू पत्ता बीनने वाली आदिवासी महिलाओं को चप्पलें दी जानी हैं, जिससे वह जंगलों में आसानी से चल सकें।

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अप्रैल का दिन देश के सवा सौ करोड़ लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती है। आज के दिन आप सभी के बीच आकर आशीर्वाद लेने का अवसर मिलना, मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है।

उन्होंने कहा कि अगर बीजापुर में 100 दिनों के अंदर विकास हो सकता है तो दूसरे ज़िलों में ऐसा क्यों संभव नहीं है। मैं आप लोगों को आश्वस्त करने आया हूं कि अब बीजापुर किसी भी तरह से विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला में आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया। 

इसे भी पढ़ें: योजना भर चलाने से नहीं होगा दलितों का विकास: मायावती