.

पीएम मोदी ने भारत-नेपाल की दोस्ती को बताया असाधारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नेपाल के साथ भारत के संबंध असाधारण हैं। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री कमल दहल प्रचंड और पीएम नरेंद्र मोदी की द्वीपक्षिए बैठक हुई।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Sep 2016, 09:17:31 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नेपाल के साथ भारत के संबंध असाधारण हैं। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री कमल दहल प्रचंड और पीएम नरेंद्र मोदी की द्वीपक्षिए बैठक हुई। दोनों देशों ने अपने संबंध को और बेहतर करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “हमारी मित्रता असाधारण है, समय-समय पर इसकी परीक्षा भी हुई है। हम मुश्किल समय में एक-दूसरे का बोझ हल्का करते हैं और एक-दूसरे की उपलब्धियों का जश्न भी मनाते हैं।”

नेपाल के समकक्ष के साथ पीएम मोदी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कही। साथ ही उन्होंने दोहराया कि भारत हमेशा नेपाल के साथ है।