.

नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी बोले- किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल नहीं हुए

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Jun 2019, 06:30:20 AM (IST)

highlights

  • पीएम मोदी ने 5वीं नीति आयोग की बैठक की
  • बैठक में ममता बनर्जी, अमरिंदर सिंह और के चंद्रशेखर राव नहीं पहुंचे
  • नया मंत्रालय जन शक्ति बनाया जाएगा

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को पांचवीं नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक राष्ट्रपति भवन में हुई.इसमें राज्यों के मुख्यमंत्री, लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ, देश के रक्षा मंत्री, गृहमंत्री और वित्त मंत्री मौजूद रहे. साथ ही कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री भी उपस्थित रहे. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, (Mamata Banerjee) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हुए.

Delhi: Prime Minister Narendra Modi chairs the 5th meeting of the Governing Council of NITI Aayog. pic.twitter.com/99JGEEZwiX

— ANI (@ANI) June 15, 2019

यह भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल हिंसा पर केंद्र सख्त, गृहमंत्रालय ने ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट


पीएम मोदी ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. इसके लिए मत्स्य पालन, पशुपालन, बागवानी, फल और सब्जियों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अन्य किसान केंद्रित योजनाओं का लाभ समय के भीतर लाभार्थियों तक पहुंचना चाहिए. बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई.

PM Modi at the 5th meeting of the Governing Council of NITI Aayog in Delhi: Export sector vital for boosting income&employment; States should focus on export promotion. Newly created Jal Shakti Ministry will help provide integrated approach to water. pic.twitter.com/94wI0bP7OC

— ANI (@ANI) June 15, 2019 यह भी पढ़ें - बिहार में जारी दिमागी बुखार का कहर, मरने वालों का आंकड़ा 66 पहुंचा

पीएम मोदी ने कहा कि निर्यात सेक्टर को विशेष रूप से आमदनी और रोजगार बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए. इसके लिए निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार को विशेष फोकस करना चाहिए. लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए एक नया मंत्रालय जल शक्ति मंत्रालय बनाया जाएगा.

PM Modi at the 5th meeting of the Governing Council of NITI Aayog in Delhi: Export sector vital for boosting income&employment; States should focus on export promotion. Newly created Jal Shakti Ministry will help provide integrated approach to water. pic.twitter.com/94wI0bP7OC

— ANI (@ANI) June 15, 2019