.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बाबा केदारनाथ की पूजा, जवानों के साथ मनाई दिवाली

आज (बुधवार) पूरे देश भर में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपों के पावन पर्व में केदारनाथ धाम जाएंगे. पीएम मोदी केदरानाथ में भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Nov 2018, 12:10:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

आज (बुधवार) पूरे देश भर में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपों के पावन पर्व में केदारनाथ धाम गए. वहां उन्होंने बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की. केदारनाथ धाम में  पूजा अर्चना के बाद वो उन्होंने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का मुआयना किया. इसके पहले वो  भारत-चीन बॉर्डर के नजदीक हर्षिल पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई.  

और पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या करने का किया ऐलान

गौरतलब है कि पीएम मोदी का यह तीसरा केदारनाथ दौरा है. पीएम मोदी का भगवान केदरानाथ के प्रति विशेष श्रद्धा है. लोकसभा चुनाव आने वाले हैं ऐसे में प्रधानमंत्री का केदरनाथ में जाना विशेष महत्व रखता है. दरअसल, दीपावली के बाद केदारनाथ के कपाट बंद हो जाएंगे.

12:08 (IST)

पीएम मोदी केदारनाथ से हुए रवाना.

11:01 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के पूजा अर्चना के बाद स्थानीय लोगों से मुलाकात की.

10:39 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की. 

10:11 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे. 

10:10 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. वन रैंक,वन पेंशन समेत सैनिकों के कल्याण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. 

10:08 (IST)

जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बर्फीली चोटी पर काम के प्रति ईमानदारी आपके सच्चे देशभक्ति की परिचायक है. आपकी वजह से 125 करोड़ भारतीयों का भविष्य और सपना सुरक्षित है. 

10:59 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-चीन बॉर्डर के नजदीक हर्षिल पहुंचे, वहां उन्होंने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई.

07:06 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे