.

सुमित्रा महाजन ने कहा, मुखर्जी ने सांसदों की पीढ़ियों को सिखाया है

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रविवार को कहा कि सेवामुक्त हो रहे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गुरु हैं, जिनसे सांसदों की कई पीढ़ियों ने सबक सीखा है।

IANS
| Edited By :
23 Jul 2017, 11:57:14 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रविवार को कहा कि सेवामुक्त हो रहे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गुरु हैं, जिनसे सांसदों की कई पीढ़ियों ने सबक सीखा है।

संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के विदाई समारोह में सांसदों की सभा को संबोधित करते हुए महाजन ने कहा, 'आप एक गुरु हैं, जिससे सांसदों की पीढ़ियों ने संसदीय राजनीति की संचालन गतिशीलता का सबक सीखा है।'

उन्होंने कहा, 'आप संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं के अपने दोष रहित ज्ञान और घटनाओं व पूर्वजों की अनुकरणीय स्मृति के लिए सम्माननीय हैं।'

महाजन ने कहा कि मुखर्जी की पश्चिम बंगाल के एक गांव से राष्ट्रपति भवन तक की यात्रा हमारे देश के समकालीन इतिहास से जुड़ी है और यह सभी के लिए प्रेरणादायक है।

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सलाह, जरूरी हो तभी करें अध्यादेश का इस्तेमाल

अपने पांच दशकों के लंबे राजनीतिक जीवन में मुखर्जी चार बार राज्यसभा के सदस्य और दो बार लोकसभा के लिए चुने गए।

महाजन ने मुखर्जी के लिए कहा, 'एक राजनेता, सांसद, प्रशासक, लेखक और दूरदर्शी विचारक के रूप में आपकी उपलब्धि आपके बहुआयामी व्यक्तित्व का प्रमाण है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें