.

देश के 14 वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- सेना, किसान और शिक्षक इस देश के राष्ट्र निर्माता हैं

देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह सवा बारह बजे शुरू होगा और 45 मिनट तक चलेगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Jul 2017, 01:04:05 PM (IST)

highlights

  • देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद
  • शपथ ग्रहण के बाद बोले राष्ट्रपति कोविंद सेना, किसान और शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं

नई दिल्ली:

रामनाथ कोविंद देश के 14 वें राष्ट्रपति बन गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

सुबह 10.30 बजे नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने निवास से राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगें और फिर 11.15 बजे कोविंद राजघाट से सीधे राष्ट्रपति भवन में आकर प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे। ये कार्यक्रम दरबार हॉल में होगा।

live Updates

  • हमें तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था और समान समाज और समान फैसले के लिए काम करना होगा: कोविंद
  • हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचे: कोविंद
  • एक राष्ट्र के तौर पर हमने बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन अभी हमें और भी बहुत कुछ पाने का प्रयास करना चाहिए: कोविंद
  • वैश्विक परिदृष्य में हमारी जिम्मेदारियां भी वैश्विक हो गई हैं: कोविंद
  • आज पूरे विश्व में भारत के दृष्टिकोण का महत्व है: कोविंद
  • जो शिक्षक बिना किसी स्वार्थ के छात्रों को पढ़ा रहे हैं वो राष्ट्र निर्माता हैं: कोविंद
  • जो किसान देश के लिए अनाज पैदा कर रहा है वो राष्ट्र निर्माता है: कोविंद
  • देश को सुरक्षा देने वाले सशस्त्र बल हमारे राष्ट्रनिर्माता हैं: कोविंद
  • हमें भारत की संस्कृति और परंपरा पर गर्व है: कोविंद
  • राष्ट्रनिर्माण का आधार है राष्ट्रीय गौरव: कोविंद
  • देश में राजनीतिक स्वतंत्रता ही काफी नहीं है: कोविंद
  • हम बहुत अलग हैं फिर भी एक हैं और एकजुट हैं: कोविंद
  • इस बात का पूरा विश्वास है कि राजेंद्र प्रसाद, राधाकृष्णन, और प्रणब मुखर्जी के कामों को आगे बढ़ाउंगा: कोविंद
  • इस महान देश के 125 करोड़ लोगों को नमन करता हूं: कोविंद
  • सामान्य घर में पला-बढ़ा हूं: कोविंद
  • सबके विचारों का सम्मान करना लोकतंत्र की खूबसूरती: कोविंद
  • सेंट्रल हॉल में आकर पुरानी यादें ताजा हो गई: कोविंद
  • रामनाथ कोविंद बने 14 वें राष्ट्रपति, कोविंद ने लोगों का आभार जताया
  • रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी संसद भवन पहुंचे
  • रामनाथ कोविंद एक ही गाड़ी में प्रणब मुखर्जी के साथ संसद भवन के लिए निकले
        • संसद भवन के लिए निकले रामनाथ कोविंद, थोड़ी देर में लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ
        • प्रणब मुखर्जी से मिले नव-निवार्चित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति भवन में हुई मुलाकात
        • राष्ट्रपति भवन पहुंचे नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रणब मुखर्जी के साथ जाएंगे संसद भवन

          Delhi: President-elect #RamNathKovind on his way to Rashtrapati Bhawan. He will be sworn in as President of India shortly pic.twitter.com/4qnAHuefsA

          — ANI (@ANI_news) July 25, 2017
        • शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे कोविंद के रिश्तेदार

Delhi: #RamNathKovind's family members arrive at the Parliament ahead of his swearing-in, say they are extremely happy and proud. pic.twitter.com/oV9z0V5jLh

— ANI (@ANI_news) July 25, 2017
      • पत्नी के साथ राजघाट पहुंचे रामनाथ कोविंद, बापू को श्रंद्धांजलि दी

Delhi: President-elect #RamNathKovind & his wife Savita Kovind pay tributes at Rajghat. pic.twitter.com/HtbdVHr8qf

— ANI (@ANI_news) July 25, 2017
    • राजघाट के लिए घर से निकले नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
    • राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे रामनाथ कोविंद

Delhi: President-elect #RamNathKovind leaves his residence for Rajghat. He will be sworn in as the 14th President of India, today. pic.twitter.com/jlZergegEi

— ANI (@ANI_news) July 25, 2017

सुबह 11.45 बजे रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन से संसद के लिए रवाना होंगे।

इसके बाद वह कार में सवार होकर 12 बजकर 12 मिनट पर संसद भवन पहुंचेंगे। संसद भवन के गेट नम्बर 5 से दोनों केंद्रीय हाल में पहुंचेंगे। गेट नंबर पांच पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष उनकी आगवानी करेंगे।

केंद्रीय हॉल में मंच पर पांच कुर्सियां होंगी जिसमें बीच की कुर्सी पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बैठेंगे। दूसरी कुर्सी पर रामनाथ कोविंद और तीसरी पर मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर बैठेंगे।

बाकी दो कुर्सियों में से एक पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और दूसरी पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बैठेंगी।

12 बजकर 15 मिनट पर मुख्य न्यायधीश जे एस खेहर नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद प्रणव मुखर्जी अपनी कुर्सी से उठेंगे और रामनाथ कोविंद को अपनी कुर्सी पर बैठाएंगे।

इसके बाद प्रणब मुखर्जी उस कुर्सी पर बैठेंगे जिस पर शपथ से पहले रामनाथ कोविंद बैठे थे। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना भाषण देने के लिए आमंत्रित करेंगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भाषण करीब 15 मिनट का होगा।

शपथ ग्रहण समारोह में रामनाथ कोविंद के परिवार के 11 सदस्य हिस्सा लेंगे। प्रेसिडेंट के सेरिमोनियल गार्ड और बग्घी पर सवार होकर दोनों राष्ट्रपति भवन पहुचेंगे। एक बजे दोनों संसद से वापस राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे।

इसके बाद राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में भव्य गार्ड ऑफ ऑनर होगा। यहां पूरी कैबिनेट नए राष्ट्रपति की अगवानी करेगी और 21 तोपो की सलामी दी जाएगी। यही पर राष्ट्रपति अपना कार्यभार संभालेंगे।

इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रणब मुखर्जी को उनके नए आवास 10 राजाजी मार्ग तक छोड़ने जाएंगे। इस बार कार में दोनों के बैठने की पोजीशन बदली हुई होगी। इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद वापस राष्ट्रपति भवन आ जाएंगे।

आज राष्ट्रपति पद की कमान संभालेंगे रामनाथ कोविंद, मुखर्जी की विदाई