.

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजघाट गईं, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजघाट गईं, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

IANS
| Edited By :
25 Jul 2022, 10:00:01 AM (IST)

नई दिल्ली: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेने से पहले राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10.15 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगा, जहां भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमण मुर्मू को पद की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण के बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।

समारोह से पहले, निवर्तमान राष्ट्रपति और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एक औपचारिक जुलूस में संसद पहुंचेंगे।

समारोह में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और सरकार के सिविल व सैन्य अधिकारी शामिल होंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.