.

पटना: SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

पटना के कारगिल चौक पर लीक हुई दरोगा भर्ती परीक्षा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Mar 2018, 07:36:06 PM (IST)

पटना:

पटना के कारगिल चौक पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। दरअसल, छात्र लीक हुई दरोगा परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे है।

सैंकड़ों की संख्या में जुटे छात्रों ने कारगिल चौक तक जुलूस निकाला। पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के बाद छात्र अपने बचाव के लिए भागने लगे। वीडियो में पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठियां भांजती हुई नज़र आ रही है।

विरोध-प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज और पत्थरबाज़ी के कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई छात्र-छात्राएं भी घायल हो गए।

गौरतलब है कि 11 मार्च को दारोगा भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। परीक्षा के दौरान प्रश्नों के उत्तर वायरल होने की अफवाह फैली थी। मोबाइल पर वायरल हुए उत्तर को अधिकारीयों ने ख़ारिज करते हुए इसे अफवाह बताया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें