.

PNB फर्जीवाड़ा: ईडी ने 15 शहरों में 45 जगहों पर मारे छापे, गीतांजलि स्टोर की भी ली तलाशी

पंजाब नेशनल बैंक में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश के 15 शहरों की 45 जगहों की तलाशी ली।

IANS
| Edited By :
18 Feb 2018, 10:05:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

पंजाब नेशनल बैंक में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश के 15 शहरों की 45 जगहों की तलाशी ली।

बेंगलुरु में 10 जगहों पर, दिल्ली में सात जगहों पर, कोलकाता और मुंबई में पांच-पांच जगहों पर, चंडीगढ़ और हैदराबाद में चार-चार जगहों पर, पटना और लखनऊ में तीन जगहों पर, अहमदाबाद में दो जगहों पर और चेन्नई और गुवाहाटी में एक-एक जगहों पर छापेमारी की।

ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि गोवा, जयपुर, श्रीनगर और जालंधर में भी इस मामले में छापेमारी की गई है, लेकिन जगहों की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

दिल्ली में ईडी ने साकेत स्थित एमजीएफ मॉल में गीतांजलि के काउंटर, वसंत कुंज में एंबियंस मॉल, जनकपुरी में गीतांजलि काउंटर शॉपर्स स्टॉप, रजौरी गार्डेन में आरक्यूब, रीगल ज्वेलर्स और द्वारका सेक्टर-11 व रोहिणी में गीतांजलि स्टोर की तलाशी ली। दिल्ली के आलावा पुणे, अहमदाबाद , चंडीगढ़ में भी छापेमारी की।

चंडीगढ़: एलेंट मॉल में गीतांजली ग्रुप के आउटलेट पर ईडी की छापेमारी

पुणे: वेस्ट एंड मॉल में शॉपर्स स्टॉप में ईडी की छापेमारी

Maharashtra: Enforcement Directorate conducting raids inside Shoppers Stop at West End Mall in Pune (Earlier visuals) pic.twitter.com/XZr2HYBJEc

— ANI (@ANI) February 18, 2018

अहमदाबाद: अल्फा वन मॉल में शॉपर्स स्टॉप में ईडी की छापेमारी

Gujarat: ED conducting raids inside Shoppers Stop at Alpha One Mall in Ahmedabad #PNBScam pic.twitter.com/cuR76Dz27j

— ANI (@ANI) February 18, 2018

वहीं, कोलकाता में गीतांजलि के 6 स्टोर पर ईडी ने छापेमरी की।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1.8 अरब डॉलर के बैंक धोखाधड़ी मामले में यहां चार मॉल में स्थित गीतांजलि जेम्स के फ्रेंचाइजी आउटलेट में तलाशी ली। ईडी के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, "बैंक धोखाधड़ी के मामले में यहां चार मॉल में गीतांजलि जेम्स के फ्रेंचाइजी आउटलेट में कई टीमें तलाशी ले रही हैं।'

इससे पहले, ईडी ने शुक्रवार और शनिवार को भी 11,300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में देशभर में 35 और 21 ठिकानों पर छापेमारी कर 5,674 करोड़ रुपये मूल्य का हीरा, सोना और जेवरात जब्त किए।

अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मुंबई स्थित उसकी कंपनी डायमंड आर यूएस, सोलर एक्सपोर्ट्स और स्टेलर डायमंड्स के कथित फर्जीवाड़े के उजागर होने पर गुरुवार को ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत प्रथम जांच रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर छापेमारी शुरू की।

और पढ़ें: चेन्नई में कमल हासन ने रजनीकांत से की मुलाकात, तमिलनाडु में राजनीतिक हलचल तेज़

यह कार्रवाई नीरव मोदी के खिलाफ 6,498 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा बुधवार को दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई है।

मुंबई के वाल्केश्वर स्थित गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मेहुल चोकसी समेत गीतांजलि समूह की कंपनियों के 10 निदेशकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक साजिश रचने और धोखाधड़ी करने के आरोप में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की।

एफआईआर में बैंक के दो पूर्व कर्मियों के भी नाम हैं जिन्हें फर्जी तरीके से लेन-देन में प्रत्यक्ष रूप से शामिल बताया गया है।

इसके अलावा सीबीआई द्वारा 4,886.72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में दर्ज एफआईआर में गीतांजलि समूह की तीन कंपनियों के भी नाम हैं।

और पढ़ें: ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- PNB घोटाले को नोटबंदी के दौरान मिला बढ़ावा