.

Mann ki baat: पीएम मोदी ने की इस साल की आखिरी 'मन की बात', जानें क्या-क्या कहा

वहीं इससे पहसे पीएम मोदी ने अपने मन की बात 25 नवंबर को की थी.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Dec 2018, 03:33:57 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51वीं बार रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया. ये साल 2018 का आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम है. यहां सुनें उनकी मन की बात..

11:42 (IST)

26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हम देशवासियों के मन में बहुत ही उत्सुकता रहती है 

11:34 (IST)

पीएम ने कहा पिछले साल यूनेस्को ने कुंभ मेले को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में चिह्नित किया है. कई देशों के राष्ट्रीय ध्वज एक साथ कुंभ में फहराए गए.

11:33 (IST)

आध्यात्मिकता का यह कुंभ भारतीय दर्शन का महाकुंभ बन सकता है और आस्था का यह कुंभ राष्ट्रवाद का महाकुंभ भी बन सकता है.

11:30 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, कुंभ का स्वरूप जितना विराट उतना भव्य.

11:31 (IST)

पीएम ने कहा, कुंभ में श्रृद्धा के साथ सफाई भी होगी.

 

11:28 (IST)

पीएम ने कहा, हमारे पर्व और उत्सव प्रक़ति से जुड़े हुए हैं.

11:27 (IST)

पीएम ने कहा, युवाओं के लिए नया अनुभव साबित हो सकता है कुंभ.

11:23 (IST)

मन की बात के दौरान के दौरान पीएम मोदी ने कहा, पुणे की 20 वर्षीय वेदांगी कुलकर्णी दुनिया की सबसे तेज साइकिल चलाने वाली एशियाई महिला बन गई हैं. 159 दिनों तक, वह प्रत्येक दिन 300 किमी साइकिल चलाती थी. साइकिल चलाने का उनका जुनून सराहनीय है.

11:20 (IST)
11:19 (IST)

देश ने पूरी दुनिया में गौरव हासिल किया है भारत को सर्वोच्च संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण पुरस्कार 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' प्रदान किया गया.

11:18 (IST)

 पीएम ने कहा, नकारात्मकता फैलाना बहुत आसान है हमारे समाज में बहुत अच्चे काम हो रहे हैं.

11:18 (IST)

पीएम ने कहा, साल 2018 में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत का शुभारंभ हुआ. इस साल देश के प्रत्येक गांव में बिजली पहुंची.

11:17 (IST)

पीएम ने कहा, इस साल आजादी के बाद पहली बार आजाद हिंद सरकार के गठन की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले पर तिरंगा फहराया गया.

11:17 (IST)

हमारे सामूहिक प्रयासों के कारण हमारे देश ने डूइंग ऑफ बिजनेस रैंकिंग में अभूतपूर्व सुधार देखा. देश के आत्म रक्षा तंत्र को और सुदृढ़ किया गया.

11:17 (IST)

हमारे सामूहिक प्रयासों के कारण हमारे देश ने डूइंग ऑफ बिजनेस रैंकिंग में अभूतपूर्व सुधार देखा. देश के आत्म रक्षा तंत्र को और सुदृढ़ किया गया.

11:15 (IST)

अगले साल देश में कई एक उत्सव आने को हैं. 

11:14 (IST)

पीएम ने कहा, कठिनाईयां कभी रूकावट नहीं बन सकती हैं.

11:13 (IST)

पीएम ने कहा, आयुष्मान भारत से लोगों को इलाज मिल रहा है.

11:09 (IST)

पीएम ने कहा, इस बार एसियन गेंम्स में भारत के खिलाड़ियों ने कई मेड़ल जीत जिससे देश का नाम हुआ.

11:07 (IST)

पीएम ने कहा, देश की बेटियों ने पूरे देश का भ्रमण कर देश को गर्व महसूस करवाया.

11:06 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि देश के सेल्फ डिफेंस को नई मजबूती मिली है.

 

11:06 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि देश के सेल्फ डिफेंस को नई मजबूती मिली है.