.

आज आमने- सामने होंगे पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी

लोकसभा में बुधवार का दिन भी रोमांचक होने जा रहा है. एक तो संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. वहीं बजट सत्र पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी आज बोलेंगे

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Feb 2021, 03:57:39 PM (IST)

highlights

आज लोकसभा में बोलेंगे पीएम मोदी

राहुल गांधी भी आज लोकसभा में बोलेंगे

मंगलवार की रात एक बजे तक चली थी संसद

 

नई दिल्ली:

कृषि कानूनों को लेकर पिछले लगभग ढाई महीनों से पूरे देश में हलचल है. पिछले कुछ दिनों से इस हंगामें की गवाह लोकसभा भी रही है. अब लोकसभा में बुधवार का दिन भी रोमांचक होने जा रहा है. एक तो संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. वहीं बजट सत्र पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी आज ही बोलना है. हालांकि उन्हें मंगलवार को ही बोलना था, लेकिन समयाभाव के चलते ये नहीं हो पाया था लेकिन लोकसभा की कार्यवाही रात एक बजे तक चली थी. राहुल गांधी बजट सत्र में रक्षा बजट समेत विनिवेश से जुड़े निर्णयों पर मोदी सरकार पर हमलावर होने कोशिश करेंगे. 

13:57 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स का जवाब देंगे: पीएमओ

11:29 (IST)

कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने पाकिस्तान में कैद मछुआरों का मुद्दा लोकसभा में उठाया

10:43 (IST)

कांग्रेस सांसद मनिक टैगोर ने चीन बॉर्डर के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है.

10:41 (IST)

कांग्रेस सांसद लोकसभा में झूठ बोलते हुए दिखाई दिए, वो नए कृषि कानून के मुताबिक मंडियों को खत्म कर दिया जाएगा ये कौन से खंड में लिखा है इस सवाल का उत्तर नहीं दे पाएः अनुराग ठाकुर

10:38 (IST)

भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एक अलग पीठ की मांग को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है

10:37 (IST)

आम तौर पर आम बजट पर चर्चा पहले लोकसभा में की जाती है, लेकिन 1955, 1959, 1963, 1965 और 2002 में, बजट पर चर्चा पहली बार राज्यसभा में शुरू हुई. यह संभावना है कि बजट पर चर्चा राज्यसभा में पहले आज केवल छठी बार शुरू हो.

10:23 (IST)

बीजेपी ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया, ताकि जब सरकार अपना पक्ष रखे तो सदन में 70 सांसदों की संख्या बनी रहे.