.

नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, देखें कौन-कौन से सांसदों ने ली शपथ

Narendra Modi Oath Taking Ceremony Live Updates: पिछली बार की तरह इस बार पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शिरकत नहीं कर पाएंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 May 2019, 08:42:57 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्‍ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की दोबारा शपथ लिया. उनके साथ मंत्रिपरिषद के सदस्‍य के रूप में कई सांसद को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कैबिनेट पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के लिए इस बार व्‍यापक तैयारी की गई थी. पिछली बार सार्क देशों को शपथ ग्रहण में शिरकत करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस बार बिम्‍सटेक के सदस्‍यों को आमंत्रण भेजा गया था. कुल मिलाकर इस बार 6500 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. इसमें बिम्‍सटेक के सभी सदस्‍य देशों के अलावा देश के सभी मुख्‍यमंत्रियों, उपमुख्‍यमंत्रियों, सभी सांसदों, बड़े उद्योगपतियों, बॉलीवुड के बड़े कलाकारों आदि को न्‍यौता भेजा गया था. 

21:01 (IST)

देबोश्री चौधरी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ. 

20:59 (IST)

कैलाश चौधरी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ. 

20:57 (IST)

प्रताप सिंह सडंगी ने ली शपथ. 

20:54 (IST)

रामेश्वर तेली ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ. 

20:52 (IST)

सोम प्रकाश राज्य मंत्री के रूप में पद एवं गोपणीयता की ली शपथ

20:50 (IST)

रेणुका सिंह ने ली पद और गोपणीयता की शपथ

20:49 (IST)

वी मुरलीधरन ने ली पद एवं गोपनियता की शपथ. 

20:46 (IST)

अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया ने ली शपथ. 

20:44 (IST)

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने ली गोपनीयता की शपथ. 

20:42 (IST)

सुरेश अंगडी ने ली शपथ. 

20:39 (IST)

अनुराग ठाकुर ने ली शपथ. राष्ट्रपति ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ.

20:38 (IST)

संजय बालियान और संजय धोत्रे ने ली शपथ. 

20:34 (IST)

बाबुल सुप्रीयो ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ. 

20:31 (IST)

फतेहपुर से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने ली शपथ. 

 

20:30 (IST)

सोनिया गांधी, राहुल गांधी और गुलाम नबी आजाद दर्शक दीर्घा में बैठे हुए. 

20:29 (IST)

रामदास अठावले ने ली राज्य मंत्री की शपथ. 

20:28 (IST)

पुरुषोत्तम रुपाला ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ. 

20:25 (IST)

सिकंदराबाद के सांसद जी कृष्ण रेड्डी ने ली शपथ. 

20:23 (IST)

रावसाहेब दानवे ने ली शपथ. 

20:22 (IST)

9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने ली शपथ.

20:21 (IST)

कृष्णपाल गुर्जर ने ली शपथ, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ. 

20:19 (IST)

पिछली सरकार में विदेश राज्य मंत्री रहे वीके सिंह ने एक बार फिर से ली शपथ. 

20:18 (IST)

अर्जुन मेघवाल ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ. 

20:15 (IST)

बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ. 

20:14 (IST)

राज्य मंत्री ले रहे हैं शपथ.

फग्गन सिंह कुलस्ते ने ली राज्य मंत्री की शपथ.

20:13 (IST)

मनसुख मांडविय ने ली शपथ. 

20:11 (IST)

24 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ. 

20:10 (IST)

हरदीप पुरी को राष्ट्रपति ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ.

20:08 (IST)

आरा के सांसद आरके सिंह ने ली राष्ट्रपति की मौजूदगी में शपथ.

20:07 (IST)

प्रह्लाद पटेल ने ली स्वतंत्र प्रभार के लिए शपथ. 

20:06 (IST)

किरण रिजिजू ने ली शपथ. 

20:01 (IST)

स्वतंत्र प्रभार के मंत्री ले रहे हैं शपथ

संतोष कुमार गंगवार ने ली शपथ, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नाईक और जितेंद्र सिंह ने ली शपथ. 

20:00 (IST)

गजेंद्र सिंह शेखावत को राष्ट्रपति ने दिलाई गोपनीयता की शपथ

20:00 (IST)

बेगूसराय में कन्हैया को हराने वाले गिरिराज सिंह बने कैबिनेट मंत्री. राष्ट्रपति ने दिलवाई शपथ.

 

 

 

 

 

19:57 (IST)

बेगूसराय में कन्हैया को हराने वाले गिरिराज सिंह बने कैबिनेट मंत्री. राष्ट्रपति ने दिलवाई शपथ.

 

 

 

19:52 (IST)

चमचमता हुआ राष्ट्रपति भवन की तस्वीर.

19:50 (IST)

शिवसेना के सांसद अरविंद सांवत ने ली गोपनीयता की शपथ. 

19:49 (IST)

महेंद्र नाथ पाण्डेय ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ. 

19:47 (IST)

प्रह्लाद जोशी ने ली मंत्री पद की शपथ. 

19:45 (IST)

मुख्तार अब्बास नकवी ने ली शपथ. 

19:43 (IST)

पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान ने ली मंत्री पद की शपथ. 

19:41 (IST)

आरपीएन निशंक ने ली मंत्री पद की शपथ. 

19:39 (IST)

प्रकाश जावड़ेकर ने ली मंत्री पद की शपथ. 

19:36 (IST)

चांदनी चौक से सांसद बने हर्षवर्धन ने ली मंत्री पद की शपथ. 

19:35 (IST)

स्मृति ईरानी ने ली मंत्री पद की शपथ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ.

19:33 (IST)

झारखंड के खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ. 

19:31 (IST)

रमेश पोखरियाल निशंक ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ. 

19:36 (IST)

एस जयशंकर को राष्ट्रपति ने दिलाई पद एवं गोपनियता की शपथ.

19:27 (IST)

लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ता ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर जश्न मनाया.

19:26 (IST)

हरसिमरत कौर ने ली मंत्री पद की शपथ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ.

19:23 (IST)

पिछली सरकार में कानून मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद ने ली मंत्री पद की शपथ. 

19:21 (IST)

रामविलास  पासवान और नरेंद्र सिंह तोमर ने ली मंत्री पद की शपथ. 

19:21 (IST)

प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे अतिथिगण. 

19:19 (IST)

नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ. 

19:17 (IST)

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को टीवी पर देखती उनकी मां. अहमदाबाद में उनकी मां हीराबेन नरेंद्र मोदी को शपथ लेते हुए देख रही हैं. 

19:11 (IST)

अमित शाह ने ली कैबिनेट पद की शपथ.

19:11 (IST)

राजनाथ सिंह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ. 

19:07 (IST)

नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री की शपथ. राष्ट्रपति ने दिलवाई नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ.

 

19:04 (IST)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समारोह में पहुंचे.राष्ट्र गान के साथ समारोह की शुरुआत

 

 

19:00 (IST)

मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट मंत्री के साथ बैठे हुए. 

18:58 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी समारोह में पहुंचे. 

18:50 (IST)

सुषमा स्वराज भी समारोह में पहुंची. मंच पर नहीं नीचे बैठी है जिसकी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार वो मोदी टीम का हिस्सा नहीं होगी. 

18:45 (IST)

राहुल गांधी और सोनिया गांधी समारोह में पहुंचे. 

18:44 (IST)

रामविलास पासवान, नितिन गडकरी, अमित शाह समेत मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले नेता मंच पर मौजूद.

18:40 (IST)

बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण और गिरिराज सिंह पहुंचे राष्ट्रपति भवन. थोड़ी देर में नरेंद्र मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ.

18:39 (IST)

बिहार के सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रपति भवन पहुंचे.

18:37 (IST)

पूर्वी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी राष्ट्रपति भवन पहुंचे. 

18:36 (IST)

रजनीकांत अपनी पत्नी के साथ पहुंचे राष्ट्रपति भवन. थोड़ी देर में लेंगे नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ

 

18:23 (IST)

शपथ ग्रहण में पहुंचने लगे लोग

17:34 (IST)

राजनाथ सिंह को मोदी के दूसरे कार्यकाल में गृहमंत्री मिलने की संभावना, वहीं निर्मला सीतारमण को उनका पुराना प्रभार रक्षा मंत्रालय मिलने की संभावना: सूत्र

17:12 (IST)

 पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर बन सकते हैं मोदी टीम का हिस्सा. 

16:57 (IST)

वेटरन एक्टर जीतेंद्र दिल्ली पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल. यह एक ऐतिहासिक पहल है. मैंने उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं सोचता हूं कि देश के खूबसूरत हाथ में हैं. मैं अपने देशवासियों के लिए बहुत खुश हूं और आज खुद के लिए खुश हूं.

16:54 (IST)

हमीरपुर से जीत हासिल करने वाले अनुराग ठाकुर भी पीएम आवास पर पहुंचे.

16:53 (IST)

संभावित मंत्रियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक. अमित शाह और राजनाथ सिंह पहुंचे पीएम आवास

16:43 (IST)

सूत्रों के मुताबिक अमित शाह वित्त मंत्री बन सकते हैं. 

16:41 (IST)

अमित शाह बनेंगे मंत्री, गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी ने फोन से अमित शाह को दी बधाई

15:41 (IST)

नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली दिल्ली पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल.

15:40 (IST)

किर्गिस्तान के राष्ट्रपति, सूरोनबे जीनबेकोव दिल्ली पहुंचे. वह आज बाद में राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे.

15:37 (IST)

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे. यह खुशी का मौका है  कि एक नया सरकार का गठन किया जा रहा है. देश को एक मजबूत सरकार की जरूरत है और यह हो रहा है.

15:35 (IST)

बीजेपी सांसद श्रीपद येस्सो नायक ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को फिर से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सरकार का हिस्सा बनाकर देश की सेवा करने का मौका दिया. मुझे शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है, अभी तक मंत्रालय को सूचित नहीं किया गया है.

15:31 (IST)

जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह पीएम नरेंद्र मोदी से 4.30 बजे करेंगे मुलाकात. आज शाम लोक कल्याण मार्ग पर जाएंगे मिलने

14:49 (IST)

भाजपा रमेश पोखरियाल ने कहा, मुझे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जी का फोन आया, उन्होंने मुझे आज शाम प्रधानमंत्री के साथ बैठक के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा है . उन्होंने मुझे शपथ समारोह में उपस्थित होने के लिए भी कहा.

14:47 (IST)

संतोष गंगवार ने कहा, मुझे प्रोटेम स्‍पीकर नियुक्‍त किए जाने की सूचना मिली है. मंत्री बन जाने की स्‍थिति में मैं प्रोटेम स्‍पीकर नहीं बन सकता. किसी और को वह जिम्‍मेदारी दी जानी चाहिए. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे निभाऊंगा.

14:45 (IST)

अभिनेता अनुपम खेर ने बताया, आज पीएम मोदी के शपथ समारोह के रूप में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनना अच्छा लग रहा है. विकास इस लोकसभा चुनाव का फोकस था. देश के नागरिकों के रूप में, यह समय हमारे लिए भी है कि हम देश के लिए अपना योगदान दें.

14:44 (IST)

प्रकाश जावड़ेकर गुरुवार शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्‍याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे. 

14:42 (IST)

भाजपा नेता निरंजन ज्योति ने बताया, मुझे पार्टी अध्यक्ष का फोन आया है. मैं उनकी टीम में मुझे शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करती हूं.

13:56 (IST)

जनता दल यूनाइटेड के कोटे से बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया जाएगा. 

13:03 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत मनमोहन सिंह भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.

12:56 (IST)

शिरोमणि अकाली दल की बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर और आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो के पास मंत्री बनने के लिए पीएमओ से फोन गए हैं. आज शाम शपथ ग्रहण समारोह में इन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. 

12:51 (IST)

बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान और मुख्‍तार अब्‍बास नकवी पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने आज शाम 4:30 बजे 7 लोक कल्‍याण मार्ग जाएंगे. इन दोनों का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. 

12:48 (IST)

संजीव बालियान, किरिन रिजिजु, अनुप्रिया पटेल, कैलाश चौधरी भी बनेंगे मंत्री, पीएमओ से गया फोन

12:33 (IST)

सूत्रों के अनुसार, एआईडीएमके से पी रवीन्द्रन बनेंगे मंत्री, कर्नाटक से बीजेपी सांसद सुरेश अंगडी और प्रह्लाद जोशी को फोन आया, बाबुल सुप्रियो, रामविलास पासवान, सुरेश अगाड़ी और सदानंद गौड़ा को पीएमओ से फोन गया है. 

12:22 (IST)

रविशंकर प्रसाद, मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, निर्मला सीतारमन, पीयूष गोयल और अर्जुन राम मेघवाल को आया पीएमओ से फोन

12:15 (IST)

राजस्‍थान के सांसद अर्जुन राम मेघवाल को पीएमओ से फोन गया है. सूत्र बता रहे हैं कि उनका मंत्री बनना तय है, इसलिए उन्‍हें फोन किया गया है. 

12:14 (IST)

जिन सांसदों को मंत्री बनाया जाएगा, उनसे पीएम नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह से पहले 7 लोक कल्‍याण मार्ग पर मिलेंगे. यह मुलाकात करीब 4:30 बजे होगी. 

12:12 (IST)

अमित शाह ने सभी प्रदेश अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों को डिनर पर बुलाया है - सूत्र

12:11 (IST)

शपथ के साथ ही काम पर लग जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी. SCO के मौजूदा चेयरपर्सन और किर्गिस्तान के प्रेसिडेंट सोरोनबे जीनबेकोव से करेंगे मुलाकात, शपथ ग्रहण में शरीक होने वाले मेहमान देशों के राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधियों से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका,भूटान, मॉरीशस के साथ 31मई को होगी बातचीत.

12:08 (IST)

म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट दिल्ली पहुंचे. वह आज बाद में राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे.

12:06 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर दिल्‍ली पुलिस ट्रैफिक प्‍लान जारी किया है. राजपथ (विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक), विजय चौक और आस-पास के क्षेत्रों सहित उत्तर और दक्षिण फव्वारा, साउथ एवेन्यू, नॉर्थ एवेन्यू, दारा शिकोह रोड, चर्च रोड पर शाम 4 बजे से 9 बजे के बीच आम जनता की आवाजाही रोक दी गई है. 

12:05 (IST)

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना दिल्ली पहुंचे. वह आज बाद में राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे.

12:03 (IST)

थाईलैंड के विशेष दूत ग्रिसडा बूनराक आज पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. भारत में थाईलैंड के राजदूत, चुतिन्टर्न गोंगसाकडी ने कहा, "हम भारत के जीवंत और दृढ़ लोकतंत्र का जश्न मनाने आए हैं."

10:40 (IST)

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगे

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगे. आज शाम 4:00 बजे पंजाब के विधायक और नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग करेंगे. 

10:39 (IST)

बरेली के सांसद संतोष गंगवार को प्रोटेम स्‍पीकर बनाया गया

बरेली से बीजेपी सांसद संतोष गंगवार  Protem Speaker के तौर पर सभी लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद को शपथ दिलाएंगे. Portem Speaker सबसे वरिष्ठ सांसद को बनाया जाता है जो सबसे ज़्यादा बार सांसद रहा हो. संतोष गंगवार 8वी बार सांसद बने हैं.

10:35 (IST)

पश्‍चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में मारे गए 54 परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण में बुलाया है. वो गुरुवार सुबह ट्रेन से दिल्‍ली पहुंच गए हैं. 

12:01 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, माना जा रहा है कि मंत्रिपरिषद के गठन को लेकर अभी माथापच्‍ची चल रही है. 

10:32 (IST)

गुजरात से मंत्री पद की रेस में दो नाम आगे, नवसारी से सांसद CR पाटिल और मोहन कुंडारिया को राज्‍य मंत्री (Minister Of State) बनाया जा सकता है. पिछली सरकार में पुरषोत्तम रूपला, ओर मनसुख मंडविया mos थे

10:13 (IST)

शिवसेना के संजय राउत ने बताया कि शिवसेना से एक सांसद मंत्री पद की शपथ लेगा. उद्धव ठाकरे जी ने अरविंद सावंत का नाम दिया है, इसलिए अरविंद सावंत ही शिवसेना की ओर से मंत्री पद की शपथ लेंगे. संजय राउत ने यह भी जानकारी दी कि यह तय किया गया है कि सभी गठबंधन से केवल एक सांसद ही मंत्री बनेगा.

09:23 (IST)

दिल्‍ली बीजेपी के अध्‍यक्ष और नवनिर्वाचित सांसद मनोज तिवारी ने कहा, शपथ ग्रहण समारोह में ममता बनर्जी को आना भी नहीं चाहिए. जैसे उन्‍होंने लोकतंत्र में हिंसा करके खून-खराबा किया.... उनके पास नजर कहां है कि ऐसी किसी सभा में बैठकर लोगों से नजर मिलाएं. 

09:19 (IST)

विदेश सचिव विजय गोखले ने भूटान के प्रधानमंत्री के दिल्‍ली पहुंचने पर उनकी अगवानी की. वे पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने आए हैं. 

08:42 (IST)

अमरावती की नवनिर्वाचित सांसद नवनीत कौर राणा ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए उत्‍साहित हूं. इस बार बहुत से युवा सांसद निर्वाचित हुए हैं. वे एक नए विजन के साथ काम करेंगे. 

07:50 (IST)

विजयवाड़ा में आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे वाई एस जगन मोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की गई हैं, लेकिन बुधवार रात को भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते तैयारियां को काफी नुकसान पहुंचा है. 

07:46 (IST)

नेशनल वॉर मेमोरियल में पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, देखें VIDEO

07:36 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे, वहां वे शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, तीनों सेनाओं के अध्‍यक्ष भी इस दौरान हैं मौजूद

07:41 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी अटल समाधि स्‍थल पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी

07:28 (IST)

शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए मॉरीशस के पीएम भारत पहुंचे

दिल्‍ली : मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्‍नाथ भारत पहुंचे. वे नरेंद्र मोदी के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश सचिव विजय गोखले ने उन्‍हें रिसीव किया.

07:16 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी हैं मौजूद.

07:16 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी हैं मौजूद.

07:15 (IST)

7:40 पर नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी.

07:30 (IST)

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

07:29 (IST)

अटल समाधि स्थल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

06:51 (IST)

पुलवामा में शहीद जवानों के परिवारों को शपथ ग्रहण समारोह में न्योता.

06:50 (IST)

पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह लगभग 90 मिनट तक चलेगा.

06:47 (IST)

स्मृति ईरानी, हंसराज हंस, प्रवेश वर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, अश्वनी चौबे अटल स्मृति पहुंचे.

06:42 (IST)

जर्नल वीके सिंह अटल स्मृति स्थल पहुंचे. इसले अलावा तमाम सांसद भी अटल स्मृति स्थल पहुंच रहे हैं.

06:40 (IST)

जेपी नड्डा, महेंद्र नाथ पांडेय, मनोज तिवारी, धर्मेंद्र प्रधान, राम कृपाल, रूपा गांगुली, शिव प्रताप शुक्ल, आरके सिंह, रविशंकर प्रसाद , साक्षी महाराज अटल स्मृति पहुंचे.

06:40 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पर कुछ देर ध्यान भी करेंगे.

19:55 (IST)

बांग्लादेश के पीेएम दिल्ली पहुंचे

बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. 

19:45 (IST)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीएम को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाएंगे

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि मैं पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूं. पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण, मैं कल उनके शपथ समारोह में नहीं जा सकूंगा. मैंने उनसे बाद में मिलने के लिए पीएमओ से समय मांगा है. 

19:41 (IST)

पुडुचेरी के सीएम वी नारायण सामी ने कहा वो पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे

पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने कहा मुझे कल पीएम के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है. मैं इसमें भाग लूंगा. यदि पुदुचेरी आगे बढ़ना चाहता है तो हमें केंद्रीय सरकार के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखने की आवश्यकता है. यह इसका पहला कदम है.