.

पीएम मोदी ने सरदार पटेल 'जंगल सफारी' का किया उद्घाटन , तोते संग खेलते नजर आए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Oct 2020, 06:26:32 PM (IST)

नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया.

सरदार पटेल जुओलॉजिकल पार्क ‘जंगल सफारी’ भारत के ‘लौह पुरुष’ की 182 मीटर लंबी प्रतिमा ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ के पास स्थित है.

सरदार पटेल जुओलॉजिकल पार्क ‘जंगल सफारी’ का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसका दौरा भी किया. 

इस दौरान पीएम ने नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित सरदार पटेल प्राणी उद्यान की पक्षीशाला का दौरा भी किया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां तोतों के साथ खेलते नजर आए. प्रधानमंत्री ने दो तोते अपने हाथों पर बिठाए और काफी देर तक उसे निहारते रहे. 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ के निकट नवनिर्मित आरोग्य वन, एकता मॉल और बच्चों के लिए पोषक पार्क का उद्घाटन किया. 

आरोगय वन में 15 एकड़ में औषधीय गुणों से युक्त पौधे लगाए गए हैं. इसमें 380 प्रजाति के पांच लाख पेड़ हैं. योग व आयुर्वेद को ध्यान में रखते हुए इसका विकास किया गया.

दो दिवसीय दौरे पर आज गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री ने पहले गांधीनगर में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल और गुजराती सिनेमा के सुपरस्टार नरेश कनोडिया व उनके संगीतकार भाई महेश कनोडिया को श्रद्धांजलि अर्पित की.

यहां से प्रधानमंत्री केवडिया पहुंचे और आरोग्य वन का लोकार्पण किया. उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ इसका अवलोकन भी किया. 

प्रधानमंत्री ने एकता मॉल का भी उद्घाटन किया. इसके बाद मॉल का भ्रमण किया.