.

पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी, कहा- आतंक को पनाह देने वालों को छोड़ेंगे नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी आज बुधवाद को मथुरा पहुंच गए हैं. वहां वे कई प्रोजेक्‍टों का उद्घाटन करेंगे. वे एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम की भी शुरुआत करेंगे.

11 Sep 2019, 01:15:47 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

पीएम नरेंद्र मोदी आज बुधवाद को मथुरा पहुंच गए हैं. वहां वे कई प्रोजेक्‍टों का उद्घाटन करेंगे. वे एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम की भी शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम के मंच पर गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, संजीव बालियान और हेमा मालिनी मौजूद हैं. पीएम मोदी के सामने गायों की शल्य चिकित्सा की गई. खासकर उन गायों का जो प्लास्टिक खा लेती हैं. पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. डॉक्‍टरों ने पीएम मोदी को आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी दी. आज इस कार्यक्रम में पीएम मोदी कई मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 

13:02 (IST)

आतंकवाद एक विचारधारा बन गई है. ये ग्लोबल प्रोबलम है जिसकी जड़े पड़ोस में फल फूल रही है. आतंकवादियों को पनाह देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है- पीएम मोदी

12:53 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, पशुधन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य से लेकर डेयरी प्रोडक्ट्स की वैरायटी को विस्तार देने के लिए जो भी जरूरी कदम थे, वो उठाए गए हैं. दुधारु पशुओं की गुणवत्ता के लिए पहले राष्ट्रीय गोकुल मिशन शुरु किया गया और इस वर्ष देश पशुओं की उचित देखरेख के लिए कामधेनु आयोग बनाने का निर्णय हुआ. इसी नई एप्रोच का परिणाम है कि 5 साल के दौरान दूध उत्पादन में करीब 7% की वृद्धि हुई है। किसानों, पशुपालकों की आय में करीब 13% की वृद्धि दर्ज की गई है

12:51 (IST)

पीएम मोदी ने रवांडा की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, वहां एक अद्भूत प्रथा चल रही है. सरकार लोगों को गाय भेंट देती है और पहली बछड़ी वापस लेती है और ऐसा चलता रहता है.

 

 

12:54 (IST)

पीएम मोदी ने भाषण के दौरान विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा गाय का नाम सुनकर कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं. उन्हें लगता है हम 16वीं-17वीं सताब्दी में पहुंचे गए हैं. ऐसा करने वालों ने देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

12:48 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, पर्यावरण और स्वास्थ्य से जुड़ा एक विषय है जल संकट. जल संकट का उपाय है- जल जीवन मिशन. इस मिशन के तहत जल संरक्षण और हर घर जल पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है. इसका बहुत बड़ा लाभ गांवों में रहने वालों को, किसानों को मिलेगा. इससे माताओं-बहनों को सुविधा मिलेगी

12:45 (IST)

अब सिंगल यूज प्लास्टिक से हमें छुटकारा पाना ही होगा. हमें कोशिश करनी है कि 2 अक्टूबर तक अपने दफ्तरों, घरों और अपने आस पास के वातावरण को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करना है.

12:42 (IST)

पीएम मोदी ने कहा,  प्लास्टिक से होने वाली समस्या समय के साथ गंभीर होती जा रही है. आप ब्रजवासी तो अच्छी तरह जानते है कैसे प्लास्टिक पशुओं की मौत का कारण बन रही है.  इसी तरह नदियां, तालाबों में रहने वाले प्राणियों का वहां की मछलियों का प्लास्टिक को निगलने के बाद जिन्दा बचना मुश्किल हो जाता है

12:40 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, महात्मा गांधी 150 ये प्रेरणा का वर्ष है. स्वच्छता ही सेवा के पीछे भी यही भावना छुपी हुई है. आज से शुरू हो रहे इस अभियान को इस बार विशेष तौर पर प्लास्टिक के कचरे से मुक्ति के लिए समर्पित किया गया है

12:37 (IST)

आज स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत हुई है, नेशनल एनीमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम को भी लॉन्च किया गया है. पशुओं के स्वास्थ्य, पोषण, डेरी उद्योग और कुछ अन्य परियोजनाएं भी शुरु हुई हैं. इसके अलावा मथुरा के इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन से जुड़े कई परियोजनाओं शुभारंभ भी हुआ है- पीएम मोदी

12:36 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, 2 अक्टूबर तक लोग अपने घरों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करें

12:34 (IST)

स्वच्छ भारत हो, जल जीवन मिशन हो या फिर कृषि और पशुपालन को प्रोत्साहन. प्रकृति और आर्थिक विकास में संतुलन बनाकर ही हम सशक्त और नए भारत के निर्माण की तरफ आगे बढ़ रहे हैं- पीएम मोदी

12:31 (IST)

प्रकृति, पर्यावण और पशुधन के बिना जितने अधूरे खुद हमारे आराध्य नजर आते हैं उतना ही अधूरापन हमें भारत में भी नजर आएगा. पर्यावण और पशुधन हमेशा से ही भारत के आर्थिक चिंतन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है: पीएम मोदी

12:30 (IST)

ब्रजभूमि ने हमेशा से ही पूरे विश्व और पूरी मानवता को प्रेरित किया है. आज पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण के लिए रोल मॉडल ढूंढ रहा है. लेकिन भारत के पास भगवान श्रीकृष्ण जैसा प्रेरणा स्रोत हमेशा से रहा है, जिनकी कल्पना ही पर्यावरण प्रेम के बिना अधूरी है: पीएम मोदी

12:29 (IST)

आप सभी के आदेश के अनुरूप बीते 100 दिन में हमने अभूतपूर्व काम करके दिखाया है. मुझे विश्वास है कि देश के विकास के लिए आपका ये समर्थन और आशीर्वाद हमें मिलता रहेगा- पीएम मोदी

12:25 (IST)

मथुरा और पूरे यूपी का भरपुर आशीर्वाद मुझे और मेरे साथियों को मिला. देशहित में निर्णय करने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं.

12:24 (IST)

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ब्रज भाषा से की और मथुरा की धरती को प्रणाम करते हुए लोगों को राधे-राधे कहा

12:22 (IST)

कई योजनाओं को लॉन्च करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

 

12:12 (IST)

पीएम मोदी ने मथुरा में किया स्वच्छा ही सेवा अभियान का शुभारंभ

11:49 (IST)

इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रव्यापी कृतिम गर्भाधान कार्यक्रम की शुरुआत भी करेंगे. उनके साथ मंच पर फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मथुरा से सासंद हेमा मालिनी भी शामिल हैं

11:47 (IST)

पशु मेला भ्रमण के बाद पीएम मोदी राष्ट्रव्यापी कृतिम गर्भाधान कार्यक्रम (National Artificial Insemination Programme) में पहुंचे हैं. यहां मंच से वह कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

11:44 (IST)

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन महिलाओं से भी मुलाकात की जो कूड़े से प्लास्टिक उठाती हैं. इसके बाद पीएम मोदी प्लास्टिक फ्री इंडिया मिशन के तहत अभियान की शुरुआत भी करेंगे

11:31 (IST)

फिलहाल पीएम मोदी के सामने गायों की शल्य चिकित्सा की जा रही है. खासकर उन गायों का जो प्लास्टिक खा लेती है. पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं. आज इस कार्यक्रम में पीएम मोदी कई मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे 

11:29 (IST)

इस दौरान उन्होंने आगरा, हापुड़, मुरादाबाद के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मथुरा की धरती से प्लास्टिक के खात्मे के लिए लोगों से अपील की

11:28 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेटरिनरी यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ किया  और पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के टीकाकरण कार्यक्रम की भी शिरकत की