.

PM Narendra Modi in Gujarat : गांधी नगर में अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां परिवार के अन्‍य सदस्‍यों से भी मुलाकात करेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 May 2019, 11:32:47 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

PM Narendra Modi in gujarat Live : लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) में बंपर जीत हासिल करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को गुजरात जा रहे हैं. वहां वे अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वहां परिवार के अन्‍य सदस्‍यों से भी मुलाकात करेंगे. एक दिन गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. अगले दिन सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.

इससे पहले आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में धमाकेदार जीत हासिल करने वाले वाईएसआर कांग्रेस के अध्‍यक्ष जगन मोहन रेड्डी आज नई दिल्‍ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

वहीं दूसरी ओर, ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक आज बीजू जनता दल के विधायक दल के नेता चुने जाएंगे. नवीन पटनायक ने भी मोदी लहर के बाद भी ओडिशा में अपना जादू बरकरार रखा है और बड़ी जीत हासिल की है.

21:44 (IST)

मां से मिलने गांधी नगर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी के आवास पर पहुंचे.

19:55 (IST)

अगले 5 साल जनभागीदारी और जनचेतना के लिए होंगे- पीएम मोदी

हमें इन 5 वर्षों का उपयोग आम नागरिकों के मुद्दों को हल करने के लिए करना है। ये 5 साल सर्वांगीण विकास के लिए होंगे। हमें विश्व स्तर पर भारत को और आगे बढ़ाना होगा: पीएम मोदी. 

19:52 (IST)

इतनी बड़ी जीत के बाद विनम्र बने रहना महत्वपूर्ण- पीएम मोदी

बड़ा जनादेश बड़ी जिम्मेदारियां लाता है. इतनी बड़ी जीत के मद्देनजर विनम्र बने रहना महत्वपूर्ण है: पीएम मोदी.

19:51 (IST)

देश की जनता ने लड़ा 2019 का चुनाव - पीएम मोदी

चुनाव प्रचार के पहले तीन दिनों के भीतर ही मुझे विश्वास हो गया था कि बीजेपी या एनडीए चुनाव नहीं चल रही, देश की जनता चुनाव लड़ रही है: पीएम मोदी

19:51 (IST)

छठे चरण के चुनाव के बाद मैने कह दिया था हम 300 सीटें जीत रहे हैं- पीएम मोदी

छठे चरण के मतदान के बाद मैंने खुद ही कहा था कि हमें 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. जब मैंने कहा तो लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया. लेकिन, नतीजे सभी के सामने हैं. इतना बड़ा जनादेश दिया जाना ऐतिहासिक है. लोगों ने तय किया था कि वे फिर से एक मजबूत सरकार चाहते हैं- पीएम मोदी. 

19:44 (IST)

पिछले लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान गुजरात के विकास के बारे में लोगों ने जाना- पीएम मोदी

2014 के चुनावों के दौरान, भारत के लोगों को गुजरात के विकास के बारे में पता चला: पीएम मोदी

19:43 (IST)

गुजरात के लोगों का आशीर्वाद मेरे लिए महत्वपूर्ण- पीएम मोदी

मैं गुजरात के लोगों के दर्शन के लिए यहां मौजूद हूं. राज्य के नागरिकों का आशीर्वाद मेरे लिए हमेशा से बहुत महत्वपूर्ण है: पीएम मोदी

19:42 (IST)

पीएम मोदी ने आज का कार्यक्रम सूरत के पीड़ितों को समर्पित किया

कई परिवारों के चिराग बुझ गए, उनके अरमान खाक हो गए. जितना भी दुःख व्यक्त किया जाए, कम है. ईश्वर मृतकों के परिवारों को इस भयानक आघात को सहने की शक्ति दे: पीएम मोदी

19:39 (IST)

एक तरफ कर्तव्य और दूसरी तरफ करुणा- पीएम मोदी

कल के बाद से मैं इस दुविधा में था कि कार्यक्रम में भाग लूं या नहीं। एक तरफ यह 'कर्तव्य' था और दूसरी तरफ यह 'करुणा' थी. जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया, उनका भविष्य खो दिया. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन बच्चों के परिवारों को शक्ति प्रदान करें. - पीएम मोदी. 

19:29 (IST)

पीएम मोदी ने अग्निकांड में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की

पीएम मोदी ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उन परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.

19:27 (IST)

पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को कर रहें हैं संबोधित

अहमदाबाद में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने सबसे पहले सूरत अग्निकांड पर दुख जताते हुए कहा कि ईश्वर मृतकों के परिवार को सहने की शक्ति दे.

19:26 (IST)

अमित शाह ने सूरत अग्निकांड पर दुख जताया

अमित शाह ने शुक्रवार को हुए सूरत अग्निकांड पर दुख जताया.

19:33 (IST)

शाह ने मोदी के विकास पर की बात

नरेंद्र मोदी सरकार ने वनवासी से लेकर आदिवासी तक पहुंचाया विकास. नरेंद्रभाई ने भारत का नाम वैश्विक समुदाय में लिया। जहां अमेरिका हो या चीन, वह जहां भी जाते हैं, लोग मोदी-मोदी चिल्लाते हैं: अमित शाह

19:19 (IST)

नरेंद्र मोदी सरकार ने जलसंकट से निजात दिलाई

नरेंद्र भाई मोदी ने नर्मदा नदी का पानी गांव-गांव तक पहुंचाया, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए सुविधा मिली, गुजरात में पानी का संकट खत्म किया.

19:15 (IST)

आतंकवाद पर बोला हमला- अमित शाह

आतंकवाद को जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने करारा प्रहार किया घर में घुस कर आतंकियों को सबक सिखाया.

19:13 (IST)

गुजरात की जनता का अमित शाह ने जताया आभार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात की जनता का आभार जताया.

19:14 (IST)

इतनी तेज से भारत माता की जय बोले कि आवाज पश्चिम बंगाल तक पहुंचे- अमित शाह

अहमदाबाद में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गुजरात में 26 सीटें जीतने के बाद नरेंद्र भाई मोदी यहां आए हैं, कृपया जोर से नारा लगाएं ताकि आवाज पश्चिम बंगाल तक पहुंचे.

19:10 (IST)

अहमदाबाद से शुरू हुई थी बीजेपी की विजय यात्रा

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अहमदाबाद से ही भारतीय जनता पार्टी की विजय यात्रा शुरू हुई थी. 

19:05 (IST)

अहमदाबाद BJP दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं अमित शाह

अहमदाबाद BJP के पुराने दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं अमित शाह

19:02 (IST)

खानपुर मुख्यालय में है बीजेपी का पुराना दफ्तर

बीजेपी के पुराने दफ्तर खानपुर मुख्यालय पहुंचे मोदी और शाह

18:58 (IST)

अहमदाबाद BJP दफ्तर के पुराने ऑफिस में पहुंचे PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह अहमदाबाद के पुराने बीजेपी कार्यालय पहुंचे.

18:39 (IST)

जीत के बाद पीएम मोदी का पहला गुजरात दौरा

लोकसभा चुनाव 2019 में भारी जीत दर्ज करने के बाद पीएम मोदी का ये पहला गुजरात दौरा है.

18:38 (IST)

सरदार पटेल की मूर्ति पर पीएम मोदी ने किया माल्यार्पण

पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की.

18:23 (IST)

गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी. 

17:37 (IST)

30 मई की शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे

30 मई (गुरुवार) की शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम पद की शपथ लेंगे. 

16:12 (IST)

अमेठी में सुरेंद्र सिंह की शवयात्रा में शामिल हुई स्मृति ईरानी, अर्थी को दिया कांधा

अमेठी में बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की हत्‍या के बाद वहां से सांसद चुनी गई स्मृति ईरानी भी उनकी शव यात्रा में पुहंची जहां उन्होंने उनके शव को कांधा भी दिया.

13:04 (IST)

अमेठी में बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की हत्‍या के मामले में उत्‍तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, "मामले की गहन जांच जारी है. हमें कुछ क्‍लू मिले हैं. 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हमें पूर्ण विश्‍वास है कि 12 घंटे में इस केस को सुलझा लिया जाएगा. गांव में एहतियातन 3 कंपनी पीएसी तैनात की गई है. कानून व्‍यवस्‍था को कोई खतरा नहीं है. 

13:01 (IST)

ओडिशा : भुवनेश्‍वर में नवनिर्वाचित विधायकों-सांसदों के साथ मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक 

13:00 (IST)

बेंगलुरू : मांड्या की नवनिर्वाचित सांसद सुमनलता अंबरीश रविवार को बीजेपी नेता एसएम कृष्‍णा से मिलीं. इस दौरान उन्‍होंने कहा, यह मेरा कर्तव्‍य है कि मैं सभी से मिलूं और उन्‍हें धन्‍यवाद दूं. मुलाकात के दौरान कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्‍पा भी मौजूद रहे. 

12:58 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद वाईएसआर कांग्रेस के अध्‍यक्ष जगनमोहन रेड्डी बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह से भी मिले. 

11:47 (IST)

वाईएसआर कांग्रेस के अध्‍यक्ष जगन मोहन रेड्डी रविवार को नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. जगन मोहन के साथ वी विजय साई रेड्डी और अन्‍य नेता मौजूद रहे. 

11:46 (IST)

जद एस के कार्यकारी अध्‍यक्ष एमएस नारायणराव ने पार्टी के सभी नेताओं प्रवक्‍ताओं और विधायकों को लेटर जारी कर कहा है कि वे टीवी डिबेट में हिस्‍सा न लें मीडिया को कोई बयान न दें. 

11:44 (IST)

करीबी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की हत्‍या के बाद अमेठी की नवनिर्वाचित सांसद स्‍मृति ईरानी अमेठी के लिए निकल चुकी हैं. स्‍मृति ईरानी वहां सुरेंद्र सिंह के परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगी. 

11:37 (IST)

तमिलनाडु की पार्टी एएमएमके के अध्‍यक्ष टीटीवी दिनाकरण का कहना है कि यह अचरज का विषय हे कि हमारे अधिकांश समर्थकों ने हमें वोट दिया, लेकिन एक भी वोट रजिस्‍टर्ड नहीं हुआ. यह कैसे संभव है. चुनाव आयोग को यह साफ कर देना चाहिए. मैं कोर्ट नहीं जा सकता, क्‍योंकि मेरे पास ठोस सबूत नहीं है. 

11:17 (IST)

वाईएसआर कांग्रेस के अध्‍यक्ष जगन मोहन रेड्डी नई दिल्‍ली पहुंच गए हैं. आज उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम है. 

11:12 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू से मिले. 

11:11 (IST)

कार्यकर्ता की हत्‍या की सूचना पर स्‍मृति ने बुक की लखनऊ की फ्लाइट

पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या की सूचना मिलने के बाद स्मृति ईरानी ने 12 बजे की बुक की लखनऊ की फ्लाइट, लखनऊ से सड़क मार्ग से अमेठी जा सकती हैं नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद स्‍मृति ईरानी.

09:35 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को खुद ट्वीट कर बताया कि कल शाम गुजरात जाकर मां से आशीर्वाद लूंगा. परसों काशी में रहूंगा और मुझमें विश्वास बनाए रखने वाली जनता को धन्यवाद कहूंगा. आज पीएम मोदी शाम 6.20 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद 6.50 बजे खानपुर के जेपी चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे.

09:33 (IST)

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष और छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को नितिन गडकरी से मिले.