.

निकोबार को पीएम मोदी का तोहफा, MSP बढ़ाई और कई योजनाओं का किया ऐलान

उन्होंने आज (30 दिसंबर) 2004 में आई सुनामी में जान गंवाने वालों को कार निकोबार द्वीप में बने सुनामी मेमोरियल पर जाकर श्रद्धांजलि दी.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Dec 2018, 09:05:00 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंडबार-निकोबार द्वीप समूह के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने आज (30 दिसंबर) 2004 में आई सुनामी में जान गंवाने वालों को कार निकोबार द्वीप में बने सुनामी मेमोरियल पर जाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया.

इसके साथ ही वाल ऑफ लॉस्ट सोल्स पर मोमबत्ती जलाई. इसके बाद पीएम मोदी ब्लेयर में शहीद कॉलम पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. मोदी शहर के सेलुलर जेल को भी देखने जाएंगे.

ये होगा पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम:

-पीएम मोदी नेताजी स्टेडियम में स्मृति डाक टिकट, सिक्का और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा भारत की धरती पर तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर फर्स्ट डे कवर जारी करेंगे,

-प्रधानमंत्री एरोंग में आईटीआई का उद्घाटन करेंगे और अनेक आधारभूत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री यहां सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.

-मोदी शहर के सेलुलर जेल को भी देखने जाएंगे.

-प्रधानमंत्री पोर्ट ब्लेयर के साउथ पॉइंट पर हाई मास्ट ध्वज फहराएंगे. प्रधानमंत्री पोर्ट ब्लेयर के मरीना पार्क में नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

-प्रधानमंत्री अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के लिए नवाचार तथा स्टार्टअप नीति जारी करेंगे. साथ ही वह सात मेगावाट के सौर विद्युत संयंत्र तथा सौर ग्राम का उद्घाटन भी करेंगे.

14:55 (IST)

पीएम मोदी कार-निकोबार में आदिवासी प्रमुख से मुलाकात की. देखें ANI द्वारा जारी तस्वीर

12:54 (IST)

कोपरा के एमएसपी में 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने का पीएम मोदी ने किया ऐलान, अब मिलिंग कोपरा का एमएसपी 7511 से 9525 रुपया हो गया. तो वहीं, बॉल कोपरा का एमएसपी 7750 से बढ़ाकर 9920 रुपया किया गया है.

12:44 (IST)

केंद्र सरकार अंडमान और निकोबार में रहने वाले हर नागरिक के लिए जीवन से जुड़ी हर व्यवस्था को आसान करने में जुटी है, सस्ता राशन हो, स्वच्छ पानी हो, गैस कनेक्शन हो, केरोसिन हो, हर सुविधा को आसान करने का प्रयास किया जा रहा है: पीएम मोदी 

12:44 (IST)

हाल में ही देश में मछलीपालन को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए 7 हज़ार करोड़ रुपए के एक विशेष फंड का प्रावधान किया गया है: पीएम मोदी

12:44 (IST)

इसके तहत मछुआरों को उचित दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है: पीएम मोदी 

12:40 (IST)

कार-निकोबार में कैंबल बे में करीब 50 करोड़ रुपए की लागत से कैंबल बे जेट्टी का विस्तार करीब डेढ़ सौ किलोमीटर तक किए जाने का निर्णय लिया गया है: पीएम मोदी  

12:39 (IST)

इसके साथ-साथ मूस जेट्टी की गहराई बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई गई है, ताकि यहां बड़े जहाज़ों को रुकने में मुश्किल ना हो: पीएम मोदी

12:39 (IST)

कार-निकोबार के पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए, सौर ऊर्जा की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है, तराशा जा रहा है: पीएम मोदी

12:39 (IST)

आज भारत दुनिया के उन देशों में है जहां सौर ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग सबसे तेज़ी से बढ़ रहा है. सौर ऊर्जा से देश को सस्ती और ग्रीन एनर्जी देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं: पीएम

12:38 (IST)

सबका साथ, सबका विकास, यानि विकास से देश का कोई नागरिक भी ना छूटे और कोई कोना भी अछूता ना रहे, इसी भावना का ये प्रकटीकरण है: पीएम मोदी 

12:37 (IST)

आपके पास प्रकृति का अद्भुत खज़ाना तो है ही, आपकी संस्कृति, परंपरा, कला और कौशल भी बेहतरीन है. भारत की सांस्कृतिक संपन्नता हिंद महासागर जितनी ही विराट है: पीएम मोदी

12:36 (IST)

ये सागर अनंत काल से मां-भारती के चरणों का वंदन कर रहा है, राष्ट्र की सुरक्षा और सामर्थ्य को ऊर्जा दे रहा है: पीएम मोदी 

12:37 (IST)

निकोबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को कर रहे हैं संबोधित, कहा- मैं कल काशी में था और आज यहां विराट समंदर की गोद में आप सभी के बीच मौजूद हूं.