.

पीएम मोदी बोले- 100 करोड़ वैक्सीन एक नए अध्याय की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi Address the Nation) शुक्रवार को देश को संबोधित किया. उन्होंने देश में 100 करोड़ वैक्सीन को लेकर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी से सहयोग से इस ऐतिहासिक लक्ष्य को हासिल किया गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Oct 2021, 10:27:52 AM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi Address the Nation) शुक्रवार को देश को संबोधित किया. उन्होंने देश में 100 करोड़ वैक्सीन को लेकर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी से सहयोग से इस ऐतिहासिक लक्ष्य को हासिल किया गया है. इसमें वैज्ञानिकों का विशेष योगदान रहा है. जब 100 साल की सबसे बड़ी महामारी आई, तो भारत पर सवाल उठने लगे. क्या भारत इस वैश्विक महामारी से लड़ पाएगा? भारत दूसरे देशों से इतनी वैक्सीन खरीदने का पैसा कहां से लाएगा? भारत को वैक्सीन कब मिलेगी? भांति-भांति के सवाल थे, लेकिन आज ये 100 करोड़ वैक्सीन डोज, हर सवाल का जवाब दे रही है.

10:18 (IST)

हमने महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई जन भागीदारी को अपनी पहली ताकत बनाया. देश ने अपनी एकजुटता को ऊर्जा देने के लिए ताली, थाली बजाई, दीए जलाए तब कुछ लोगों ने कहा था कि क्या इससे बीमारी भाग जाएगी? लेकिन हम सभी को उसमें देश की एकता दिखी, सामूहिक शक्ति का जागरण दिखा - पीएम मोदी

10:15 (IST)

भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम विज्ञान की कोख में जन्मा है, वैज्ञानिक आधारों पर पनपा है और वैज्ञानिक तरीकों से चारों दिशाओं में पहुंचा है. हम सभी के लिए गर्व करने की बात है कि भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम, Science Born, Science Driven और Science Based रहा है - पीएम मोदी 

10:15 (IST)

भारत ने अपने नागरिकों को 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई है और वो भी बिना पैसा लिए. 100 करोड़ वैक्सीन डोज का एक प्रभाव ये भी होगा कि अब दुनिया भारत को कोरोना से ज्यादा सुरक्षित मानेगी- पीएम मोदी 

10:13 (IST)

सबको साथ लेकर देश ने ‘सबको वैक्सीन-मुफ़्त वैक्सीन’ का अभियान शुरू किया. गरीब-अमीर, गांव-शहर, दूर-सुदूर, देश का एक ही मंत्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं  करती, तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं हो सकता!  ये सुनिश्चित किया गया कि वैक्सीनेशन अभियान पर VIP कल्चर हावी न हो - पीएम मोदी

10:12 (IST)

कोरोना महामारी की शुरुआत में ये भी आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं कि भारत जैसे लोकतंत्र में इस महामारी से लड़ना बहुत मुश्किल होगा. भारत के लिए, भारत के लोगों के लिए ये भी कहा जा रहा था कि इतना संयम, इतना अनुशासन यहां कैसे चलेगा? लेकिन हमारे लिए लोकतंत्र का मतलब है-सबका साथ- पीएम मोदी

10:09 (IST)

जब 100 साल की सबसे बड़ी महामारी आई, तो भारत पर सवाल उठने लगे. क्या भारत इस वैश्विक महामारी से लड़ पाएगा? भारत दूसरे देशों से इतनी वैक्सीन खरीदने का पैसा कहां से लाएगा? भारत को वैक्सीन कब मिलेगी? भांति-भांति के सवाल थे, लेकिन आज ये 100 करोड़ वैक्सीन डोज, हर सवाल का जवाब दे रही है- पीएम मोदी

10:07 (IST)

100 करोड़ वैक्सीन डोज केवल एक आंकड़ा ही नहीं है, ये देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब भी है। इतिहास के नए अध्याय की रचना है. ये उस नए भारत की तस्वीर है, जो कठिन लक्ष्य निर्धारित कर, उन्हें हासिल करना जानता है- पीएम मोदी 

10:06 (IST)

हमारे देश ने एक तरफ कर्तव्य का पालन किया, तो दूसरी तरफ उसे सफलता भी मिली. कल भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का कठिन लेकिन असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया है- पीएम मोदी

10:05 (IST)

देशवासियों को दी बधाई

21 अक्टूबर को भारत ने 1 बिलियन, 100 करोड़ वैक्सीन डोज़ का कठिन लेकिन असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया है. इस उपलब्धि के पीछे 130 करोड़ देशवासियों की कर्तव्यशक्ति लगी है, इसलिए ये सफलता भारत की सफलता है, हर देशवासी की सफलता है- पीएम मोदी  

10:02 (IST)

पीएम मोदी देश को कर रहे संबोधित

10:01 (IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे. कोरोना काल में वह 9 बार देश को संबोधित कर चुके हैं.