.

PM Narendra Modi Address To Nation : Best Time is Yet To Come : पीएम नरेंद्र मोदी

चंद्रयान-2 (Chandrayaan 2) के विक्रम लैंडर (Vikram Lander) का इसरो के कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया है. हालांकि अब भी उम्मीदें पूरी तरह खत्‍म नहीं हुई है.

07 Sep 2019, 08:59:29 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

चंद्रयान-2 (Chandrayaan 2) के विक्रम लैंडर (Vikram Lander) का इसरो के कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया है. हालांकि अब भी उम्मीदें पूरी तरह खत्‍म नहीं हुई है. हो सकता है कि लैंडर से संपर्क स्थापित हो जाए. अगर भारत क़ामयाब होता है तो अमरीका, रूस और चीन के बाद, भारत चंद्रमा पर किसी अंतरिक्ष यान की सॉफ़्ट लैंडिंग करवाने वाला चौथा देश बन जाएगा. शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी मिशन चंद्रयान 2 को लेकर इसरो मुख्‍यालय से राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे. इसरो ने अपने ट्वीटर हैंडल से यह जानकारी दी है.

08:29 (IST)

आप अपने आप में प्रेरणा के समुंदर हैं, यह प्रेरणा का पल है मेरे लिए, जहां निराशा को वैज्ञानिक आशा में बदल देता है, सपनाें को वैज्ञानिक सिद्धि में बदल देता है, ऐसी ऊर्जावान इन साथियों की टोली को अनेकानेक शुभकामनाएं देता हूं : पीएम मोदी 

08:28 (IST)

विज्ञान परिणामों के सामने झुकता नहीं है. मेरा आप पर भी विश्‍वास है. मुझसे भी आपके संकल्‍प बहुत गहरे हैं. आपका प्रयास सिद्धियों को चूमने का सामर्थ्‍य रखता है. मैं पूरे विश्‍वास के साथ आपके हौसलों पर भरोसा करके आपको उपदेश देने नहीं आया. मैं सुबह-सुबह आपका दर्शन आपसे प्रेरणा पाने के लिए आया हूं : पीएम मोदी 

08:27 (IST)

विज्ञान परिणामों से कभी संतुष्‍ट नहीं होता है. विज्ञान की इनहरेंट क्‍वालिटी प्रयास...प्रयास.... और प्रयास : पीएम मोदी 

08:27 (IST)

आप सभी को आने वाले मिशन के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं : पीएम मोदी 

08:26 (IST)

हमें लक्ष्य की प्राप्‍ति तक रुकना नहीं है. मिशन के अगले प्रयास में कामयाबी हमारे साथ होगी. 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी क्षणिक बाधा रोक नहीं सकती : पीएम मोदी 

08:26 (IST)

हम अमृत की संतान है, जिसके साथ अमरत्‍व जुड़ा हुआ होता है. हमारे साथ न कोई रुकावट है और न कोई निराशा : पीएम मोदी 

08:25 (IST)

आप लोगों ने एक साथ 100 से अधिक सैटेलाइट छोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया था. जब इसरो के पास सफलताओं का इनसाइक्‍लोपीडिया हो तो एक छोटी सी रुकावट हमें रोक नहीं  सकती : पीएम मोदी 

08:24 (IST)

भारत दुनिया का अहम स्‍पेस पावर है तो इसके पीछे इसरो में काम करने वालों का परिश्रम है. आप ही लोगों ने पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह पर भारत का झंडा फहराया था. इससे पहलीे दुनिया में ऐसी उपलब्‍धि किसी के नाम नहीं थी. हमारे चंद्रयान ने दुनिया को चांद पर पानी होने जैसी अहम जानकारियां दी: पीएम मोदी 

08:23 (IST)

चंद्रयान का सफर शानदार रहा है. इस पूरे मिशन के दौरान देश अनेक बार आनंदित हुआ है, गर्व से भरा है, इस वक्‍त भी हमारा ऑर्बिटर पूरी शान से चंद्रमा का चक्‍कर लगा रहा है : पीएम मोदी 

08:22 (IST)

ज्ञान का सबसे बड़ा शिक्षक विज्ञान है, इसमें विफलता नहीं होती है, केवल प्रयोग और प्रयास होते हैं. हर प्रयोग और प्रयास ज्ञान की बीज बोकर जाता है और हमें अपने असीम सामर्थ्य का एहसास दिलाता है: पीएम मोदी 

08:21 (IST)

हर मुश्‍किल, हर संघर्ष और हर कठिनाई हमें कुछ सिखाकर जाती है, नए आविष्‍कार के लिए प्रेरित करके जाती है और इसी से हमारी सफलता तय होती है : पीएम मोदी 

08:21 (IST)

मैंने रात में ही कहा था और आज फिर बोल रहा हूं कि मैं आपके साथ हूं और देश भी आपके साथ है: पीएम मोदी 

08:20 (IST)

परिणाम अपनी जगह है लेकिन मुझे और पूरे देश को अपने वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और आप सभी के प्रयासों पर गर्व है: पीएम मोदी 

08:20 (IST)

आज के लेसन से हमें सीख मिली है कल कुछ अच्‍छा करने की. परिणामों से निराश हुए बिना निरंतर लक्ष्य की ओर बढ़ने की हमारी परंपरा रही है और हमने ऐसा किया है. हमने ऐतिहासिक सिद्धियां हासिल की है. हमारा इसराे हार न मानने वाला संगठन है : पीएम मोदी 

08:19 (IST)

मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि हम अपनी महत्‍वाकांक्षा को कम नहीं होने देंगे: पीएम मोदी 

08:18 (IST)

हमारे हजारों सालों के गौरवशाली इतिहास में अनेक ऐसे मौके आए हैं पर हम अपने हौसले से डिगे नहीं हैं. यही कारण है कि हमारी सभ्‍यता वर्षों से चली आ रही है: पीएम मोदी

08:17 (IST)

आपलोग जितना कोशिश कर सकते थे, उससे कही आगे बढ़कर किया. आपने जो किया वो पहले किसी ने नहीं किया: पीएम मोदी 

08:16 (IST)

आपलोग मक्‍खन पर नहीं पत्‍थर पर लकीर खींचने वाले लोग हैं : पीएम मोदी 

08:16 (IST)

हम अपने वैज्ञानिकों से कहना चाहते हैं कि पूरा भारत आपके साथ है. आपलोग शानदार प्रोफेशनल्‍स हैं जो हमारे राष्‍ट्रीय विकास को नया आयाम देते हैं : पीएम नरेंद्र मोदी 

08:15 (IST)

हमें पूरा विश्‍वास है कि Best is yet to come : पीएम मोदी 

08:13 (IST)

हम बहुत नजदीक थे पर हमें और भी कोशिश करने की जरूरत है. सभी भारतीय विश्‍वास के साथ आपके साथ हैं. हमें अपने स्‍पेस प्रोग्रेस पर नाज है : पीएम मोदी 

08:12 (IST)

आज चंद्रमा को छूने की हमारी इच्‍छाशक्‍ति और मजबूत हुई है: पीएम मोदी 

08:12 (IST)

आखिरी कदम पर चंद्रयान चंद्रमा को गले लगाने के लिए दौड़ पड़ा, कवि ऐसे ही कहेंगे, अगर वे कुछ रचना करेंगे: पीएम मोदी 

08:11 (IST)

आज भले ही कुछ रुकावटें आई हों, लेकिन इससे हमारा हौसला कमजोर नहीं पड़ा है. और मजबूत हुआ है. आज हमारे रास्‍ते में भले ही रुकावट आई हो लेकिन इससे अपने मंजिल के रास्‍ते से डिगे नहीं है: पीएम मोदी 

08:09 (IST)

इस मिशन से जुड़ा व्‍यक्‍ति अलग अवस्‍था में था, अचानक सब कुछ दिखना बंद हो जाए, मैंने भी उस पल को आपके साथ जिया: पीएम मोदी 

08:08 (IST)

आपकी आंखें बहुत कुछ कह रही थीं, आपके चेहरे की उदासी मैं पढ़ रहा था और इसलिए अधिक देर मैं आपके बीच नहीं रुका. कई रातों से आप सोए नहीं हैं फिर भी मेरा मन करता था कि एक बार फिर से सुबह आपको बुलाऊं, आपसे बातें करूं: पीएम मोदी 

08:07 (IST)

आप वो लोग हैं, जो मां भारती की जय के लिए जीते हैं, आप वो लोग हैं जो मां भारती की जय के लिए जूझते हैं, आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए जज्‍बा रखते हैं. मां भारती का सिर ऊंचा हो, इसके लिए पूरा जीवन खपा देते हैं. अपने सपनों को समाहित कर देते हैं. मैं कल रात को आपकी मनस्‍थिति को समझ रहा था : पीएम मोदी 

08:06 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हो गया है.