.

अमेरिकी दौरे से लौटे PM मोदी, बोले- Howdy Modi समारोह ने भारत की ताकत का किया प्रदर्शन

भारतीय सेना ने उरी में 18 सितंबर को आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पीओके में घुसकर आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया था. उरी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे

29 Sep 2019, 05:30:00 AM (IST)

नई दिल्ली:

अमेरिका के सप्ताह भर लंबे दौरे से वापस लौटने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया और आज ही के दिन तीन वर्ष पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) में घुसकर आतंकी शिविरों को तबाह करने के लिए चलाए गए बेहद जोखिम भरे अभियान के लिए विशेष बलों की प्रशंसा की. भारतीय सेना ने उरी में 18 सितंबर को आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पीओके में घुसकर आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया था. उरी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे.

मोदी ने कहा, "आज 28 सितंबर है. तीन साल पहले, आज ही के दिन, मैं पूरी रात सो नहीं पाया था, क्योंकि मैं फोन का इंतजार कर रहा था. आज ही के दिन भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. उन्होंने अपनी जान को दांव पर लगाते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया था."उन्होंने यह बयान शनिवार को अमेरिका की यात्रा के बाद स्वदेश लौटने पर पालम टेक्निकल हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करने आए लोगों को संबोधित करते हुए दिया.

अपने दौरे के बारे में उन्होंने कहा कि भारत का मान बढ़ा है, क्योंकि '130 करोड़ भारतीयों ने एक स्थिर और मजबूत सरकार चुनी है.'मोदी ने कहा कि उनके अमेरिका दौरे के दौरान उन्होंने महसूस किया कि कैसे भारत के प्रति दुनिया का नजरिया 2014 से 2019 के बीच बदला है. मोदी ने 'हाउडी मोदी' समारोह के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने मंच साझा किया था. इस समारोह ने भारत की ताकत का प्रदर्शन किया.