.

बंगाल में कट सिस्टम, सिंडिकेट के चलते निवेश पर असर : पीएम मोदी

सीबीआई टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन भेज चुकी है और 11 बजे उनकी साली से भी सीबीआई पूछताछ करेगी. हम आपको इन खबरों के बारे में पल पल की जानकारी देते रहेंगे बने रहिए NewsNationtv.com के साथ.  

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Feb 2021, 04:36:48 PM (IST)

highlights

  • असम और बंगाल के दौरे पर होंगे पीएम मोदी
  • CBI करेगी अभिषेक बनर्जी की साली से पूछताछ
  • असम में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम 

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पीएम मोदी इस दौरान असम में कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. आपको बता दें कि पछले एक महीने में पीएम मोदी का ये तीसरी बार बंगाल का दौरा होगा. वहीं सीबीआई टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन भेज चुकी है और 11 बजे उनकी साली से भी सीबीआई पूछताछ करेगी. हम आपको इन खबरों के बारे में पल पल की जानकारी देते रहेंगे बने रहिए NewsNationtv.com के साथ.

16:34 (IST)

जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है, तबसे जूट किसानों की चिंता की गई है. अब तो गेहूं की पैकेंजिंग में जूट के बोरों को कंपल्सरी किया गया है. चीनी की पैकिंग के लिए भी बड़ी मात्रा में जूट का उपयोग अब हो रहा है : पीएम मोदी

16:33 (IST)

बंगाल से आवाज आ रही है अब परिवर्तन चाहिए : पीएम मोदी

16:32 (IST)

टीएमसी सरकार, गरीबों के घर तक पानी पहुंचाने के लिए कितनी गंभीर है, इसका एक और उदाहरण आपको देता हूं. हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 1700 करोड़ रु से ज्यादा, टीएमसी सरकार को दिए, लेकिन इसमें से सिर्फ 609 करोड़ रु ही यहां की सरकार ने खर्च किया है : पीएम मोदी

16:31 (IST)

बंगाल में हर घर नल नहीं पहुंचा, इस बार कमल खिलाना है: PM 

16:29 (IST)

प्रयास ये है कि बच्चों को प्रदूषित पानी से होने वाली अनेक बीमारियों से बचाया जा सके. बंगाल के लिए ये मिशन इसलिए जरूरी है कि यहां डेढ़, पौने दो करोड़ ग्रामीण घरों में से सिर्फ दो लाख घरों में नल से जल की सुविधा है- पीएम

16:28 (IST)

देश के गांवों में हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन चल रहा है. प्रयास है कि माताओं, बहनों, बेटियों को पानी लाने में अपनी समय और श्रम न लगाना पड़े- पीएम 

16:26 (IST)

जबकि बंगाल केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसा TMC के टोलाबाज़ों की सहमति के बिना गरीब तक पहुंच ही नहीं पाता: पीएम मोदी

16:25 (IST)

मां-माटी-मानुष की बात करने वाले लोग, बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं. केंद्र सरकार किसानों और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है. - पीएम

16:25 (IST)

ऐसा बंगाल, जहां विकास सभी का होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा. ऐसा बंगाल, जो टोलाबाज़ी से मुक्त होगा, रोजगार और स्वरोज़गार युक्त होगा- पीएम

16:24 (IST)

भाजपा उस सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए काम करेगी, जिसमें यहां का इतिहास, यहां की संस्कृति दिनों दिन और मजबूत होगी. ऐसा बंगाल, जहां आस्था, आध्यात्म और उद्यम, सबका सम्मान होगा - पीएम

16:23 (IST)

आज मैं बंगाल के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं, जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर बंगाल वासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा. कोई उसे डरा नहीं पाएगा, दबा नहीं पाएगा- पीएम

16:22 (IST)

ऐसे अमर गान की रचना करने वाले के स्थान को न संभाल पाना, बंगाल के, गौरव के साथ बहुत बड़ा अन्याय है. इस अन्याय के पीछे बहुत बड़ी राजनीति है. ये वो राजनीति है जो देशभक्ति के बजाय वोटबैंक, सबका विकास के बजाय तुष्टिकरण को बल देती है- पीएम मोदी

16:21 (IST)

वो वंदे मातरम जिसने आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, हमारे क्रांतिवीरों को नई ताकत दी, मातृभूमि को सुजलाम्-सुफलाम् बनाने के लिए प्रेरित किया. 'वंदे मातरम', सिर्फ इन दो शब्दों ने, गुलामी की निराशा में जी रहे देश को नई चेतना से भर दिया- पीएम

16:20 (IST)

जितनी भी सरकारें पश्चिम बंगाल में रहीं, उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षेत्र को अपने ही हाल में छोड़ दिया, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को, यहां की धरोहर को बेहाल होने दिया गया. वंदे मातरम भवन जहां बंकिमचंद जी 5 साल रहे, कहते हैं वो तो बहुत बुरे हाल में है- पीएम

16:20 (IST)

मुझे हैरानी है कि इतने वर्षों में जितनी सरकारें यहां रही हैं, उन्होंने इस पूरे क्षेत्र को अपने हाल पर छोड़ दिया. यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और धरोहर को बेहाल होने दिया गया: पीएम मोदी

16:19 (IST)

ये वो धरती है जिसने राम कृष्ण परमहंस जैसे महान संत हमें दिए. माउंट एवरेस्ट को मापने वाले महान गणितज्ञ राधानाथ सिगर, महान भाषाविद भूदेव मुखर्जी, ऐसे मनीषियों का भी नाता इस मिट्टी से रहा है : पीएम मोदी

16:18 (IST)

इसी तरह जो विशेष किसान रेल शुरू की गई है, उसका लाभ आज पश्चिम बंगाल के छोटे किसानों को बहुत तेजी से मिलना शुरू हुआ है. अभी हाल ही में 100वीं किसान रेल महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक चलाई गई : पीएम मोदी

16:14 (IST)

पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा लाभ पश्चिम बंगाल को होने वाला है. इसका एक हिस्सा चालू भी हो चुका है,बहुत जल्द पूरा कॉरिडोर खुल जाएगा. जिससे बंगाल में भी उद्योगों के लिए अवसर बनेंगे : पीएम मोदी

16:12 (IST)

अब हमें और देर नहीं करनी है. हमें एक पल भी रुकना नहीं है. हमें एक पल भी गंवाना नहीं है. इसी सोच के साथ आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व जोर दिया जा रहा है, अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है : पीएम मोदी

16:11 (IST)

आधुनिक हाईवे, आधुनिक रेलवे, आधुनिक एयरवे, इन देशों के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने, इन देशों को आधुनिक बनाने में मदद की, वहां ये एक प्रकार से परिवर्तन का बड़ा कारण बना. हमारे देश में भी यही काम दशकों पहले होना चाहिए था. लेकिन हुआ नहीं : पीएम मोदी

16:10 (IST)

आज इस वीर धरा से प. बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. पिछली बार मैं आपको गैस कनेक्टिविटी का, इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था. आज रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण काम शुरु होने जा रहे हैं : पीएम मोदी

16:08 (IST)

आप लोगों का ये उत्साह, ये उमंग, ये ऊर्जा कोलकाता से लेकर दिल्ली तक बहुत बड़ा संदेश दे रहा है. अब पश्चिम बंगाल परिवर्तन का मन बना चुका है: पीएम मोदी

12:33 (IST)

हमारी सरकार ने इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये की योजना लाई है, जिससे असम के लोगों को भी लाभ होगाः पीएम मोदी

12:33 (IST)

हमारा सरकार आजादी के बाद से इस क्षेत्र में निवेश की गई राशि की तुलना में मत्स्य क्षेत्र पर अधिक खर्च कर रही हैः पीएम मोदी

12:32 (IST)

यहां के किसान अपने सामर्थ्य को बढ़ा सकें, उन्हें खेती की आधुनिक सुविधाएं मिल सकें, उनकी आय बढ़े, इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही हैंः पीएम मोदी

12:32 (IST)

ब्रह्मपुत्र के आशीर्वाद से, इस क्षेत्र की जमीन बहुत ही उपजाऊ रही हैः पीएम मोदी

12:32 (IST)

इस नई शिक्षा नीति का लाभ असम को, यहां के जनजातीय समाज को, चाय बागान में काम करने वाले श्रमिक भाई-बहनों को सबसे ज्यादा होने वाला हैः पीएम मोदी

12:32 (IST)

असम सरकार यहां नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जल्द से जल्द लागू करने की कोशिश कर रही हैः पीएम मोदी

12:32 (IST)

बेटियों के लिए विशेष कॉलेज हों, पॉलिटेक्निक हो या दूसरे संस्थान, असम की सरकार इसके लिए बड़े स्तर पर काम कर रही हैः पीएम मोदी

12:30 (IST)

इस क्षमता को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार जी जान से जुटी है. असम सरकार के प्रयासों के कारण ही आज यहां 20 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज हो चुके हैंः पीएम मोदी

12:30 (IST)

आज पूरी दुनिया भारत के इंजीनियर्स का लोहा मान रही है. असम के युवाओं में तो अद्भुत क्षमता हैः पीएम मोदी

12:29 (IST)

आज देश में जो गैस पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार हो रहा है, देश के हर गांव तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है, हर घर जल पहुंचाने के लिए पाइप लगाया जा रहा है, वो भारत मां की नई भाग्य रेखाएं हैंः पीएम मोदी

12:29 (IST)

नीति सही हो, नीयत साफ हो तो नियति भी बदलती हैः पीएम मोदी

12:28 (IST)

इस क्षेत्र में गरीब, जरूरतमंद और मध्यम वर्ग पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कई उर्वरक उद्योग बंद हो गएः पीएम मोदी

12:28 (IST)

आजादी के 7 दशक बाद भी जिन 18,000 गांवों में बिजली नहीं थी, उनमें से ज्यादातर असम और पूर्वोत्तर के थेः पीएम मोदी

12:28 (IST)

इस साल के केंद्रीय बजट में, 1 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के साथ उज्ज्वला योजना से जोड़ा गयाः पीएम मोदी

12:27 (IST)

उज्ज्वला योजना की मदद से असम में एलपीजी कवरेज आज लगभग 100% हैः पीएम मोदी

12:27 (IST)

साल 2014 तक असम में प्रत्येक 100 परिवारों में से केवल 55 परिवारों में एलपीजी गैस कनेक्शन थे,  रिफाइनरी राज्य में मौजूद होने के बाद भी यह संख्या 40 पर थीः पीएम मोदी

12:26 (IST)

जब किसी व्यक्ति को उसकी मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं, तो उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है, बढ़ता हुआ ये आत्मविश्वास क्षेत्र का भी और देश का भी विकास करता हैः पीएम मोदी

12:25 (IST)

इन सारे प्रोजेक्ट्स से असम और नार्थ ईस्ट में लोगों का जीवन आसान होगा और नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगेः पीएम मोदी

12:25 (IST)

बीते वर्षों में हमने भारत में ही, रिफाइनिंग और इमरजेंसी के लिए ऑयल स्टोरेज कैपेसिटी को काफी ज्यादा बढ़ाया हैः पीएम मोदी

12:25 (IST)

आत्मनिर्भर बनते भारत के लिए लगातार अपने सामर्थ्य, अपनी क्षमताओं में भी वृद्धि करना आवश्यक हैः पीएम मोदी

12:24 (IST)

उत्तर बैंक में बोगीबेल ब्रिज और ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के पूरा होने जैसे कार्य हमारी सरकार द्वारा किए गए हैंः पीएम मोदी

12:23 (IST)

हमारी सरकार जो 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास' के आदर्श वाक्य के साथ काम करती है, ने असम का तेजी से विकास का काम किया हैः पीएम मोदी

11:49 (IST)

असम के धेमाजी पहुंचे पीएम मोदी कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास 

11:26 (IST)

आज तेजस शान से आसमान में उड़ान भर रहा हैः पीएम मोदी

11:26 (IST)

हम विश्व स्तर पर एक प्रमुख रक्षा निर्यातक के रूप में अपनी छवि बनाने और उसे मजबूत करने के लिए हैः पीएम मोदी

11:25 (IST)

लेकिन देश की आजादी के बाद अनेक वजहों से इस व्यवस्था को उतना मजबूत नहीं किया गया, जितना किया जाना चाहिए थाः पीएम मोदी

11:24 (IST)

आजादी के पहले हमारे यहां सैकड़ों ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां होती थीं. दोनों विश्व युद्धों में भारत से बड़े पैमाने पर हथियार बनाकर भेजे गए थेः पीएम मोदी

11:22 (IST)

शांति की प्री-कंडिशन है वीरता। वीरता की प्री-कंडीशन है सामर्थ्य. सामर्थ्य की प्री-कंडीशन है पहले से की गई तैयारीः पीएम मोदी

11:21 (IST)

जहां हमारे वीर जवान ट्रेनिंग लेते हैं वहां हम कुछ ऐसा लिखा हुआ देखते हैं कि शांतिकाल में बसाया पसीना, युद्ध काल में रक्त बहने से बचाता हैः पीएम मोदी

11:21 (IST)

आज रक्षा मंत्रालय के वेबीनार में भाग ले रहे सभी पार्टनर्स, स्टैक होल्डर्स के साथ चर्चा का मौका मिला है: पीएम

11:20 (IST)

बजट के बाद भारत सरकार अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के साथ चर्चा करके बजट को कैसे-कैसे इंप्लीमेंट किया जाए और बजट के लिए साथ मिलकर कैसे रोडमैप तैयार हो, इस पर चर्चा हो रही हैः पीएम मोदी

11:19 (IST)

रक्षा क्षेत्र में आत्म निर्भर बनेंगेः पीएम मोदी

11:19 (IST)

रक्षा क्षेत्र में बजट प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन पर वेबिनार को पीएम मोदी ने किया संबोधित

11:01 (IST)

कोल स्मलिंग केस में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला को कल सीबीआई ने नोटिस थमा दिया. उनसे आज पूछताछ होनी है. इस बीच रूजिरा ने सीबीआई से पूछताछ के लिए 24 घंटे का समय मांगा है.