.

PM मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Jan 2020, 08:01:16 AM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री आज साल 2020 का अपना पहला 'मन की बात' (Mann ki Baat) कार्यक्रम करेंगे. इससे पहले आमतौर पर रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर प्रसारित होने वाले 'मन की बात कार्यक्रम' के प्रसारण के समय में इस बार बदलाव किया गया है. गणतंत्र दिवस होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम आज शाम 6 बजे होगा. पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम का यह 61वां संस्करण होगा. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस गणतंत्र दिवस पर पहली बार वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे. देश में आज 71वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरा देश तिरेंगे के रंग में सराबोर हो गया है. देश भर में जश्न मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति ने देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के लोग ही गणतंत्र को चलाते हैं. उन्होंने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति भवन को तिरेंगे के रंग में सजा दिया गया है. बिहार, उड़ीसा, बंगाल समेत कई राज्यों के विधानसभा को तिंरंगे के रंग में सराहबोर किया है. भारत ने अपने गणतंत्र के 70 साल पूरे कर लिए हैं.