.

राष्ट्र की रक्षा के लिए किसी प्रभाव, दबाव और अभाव में नहीं होगा काम:पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में करगिल विजय दिवस से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Jul 2019, 08:12:54 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को शिरकत किए. दीप प्रज्जवलित करके उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को पीएम मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए उनकी वीर गाथा को सलाम किया. 

20:38 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल युद्ध में शहीद होने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जनरल बत्रा से मुलाकात की.कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

20:35 (IST)

आज लड़ाइयां अंतरिक्ष तक पहुंच गई हैं और साइबर स्तर पर भी लड़ी जाती है. इसलिए सेना को आधुनिक बनाना हमारी प्राथमिकता है. जल, थल, नभ सभी जगह हमारी सेना अपने उच्चतम शिखर को प्राप्त करने का सामर्थ्य रखे और आधुनिक बने, ये हमारा प्रयास है:पीएम मोदी

20:33 (IST)

1947 में कोई एक जाति या धर्म नहीं बल्कि पूरा देश आजाद हुआ था. संविधान किसी एक जाति या धर्म के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए लिखा गया था.:पीएम मोदी

20:32 (IST)

देश के हर नागरिक और अपने शूरवीरों के साझा प्रयासों से देश की सुरक्षा अभेद्य है और अभेद्य रहेगी:पीएम मोदी

20:32 (IST)

जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे लोगों को आरक्षण यह भी इसी कड़ी में लिया गया एक अहम फैसला है: पीएम

20:31 (IST)

बीते पांच वर्षों में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम को सशक्त किया गया. देश के 17 राज्यों को साढ़े चार हजार करोड़ रुपये की मदद इसी एक काम के लिए दी गई: पीएम मोदी

20:24 (IST)

गहरे समुंदर से लेकर असीम अंतरिक्ष तक जहां-जहां भारत की सुरक्षा की आवश्यकता होगी. भारत अपने समार्थ्य की भरपूरी कोशिश करेगा:पीएम मोदी

20:22 (IST)

भारत का इतिहास गवाह है कि भारत कभी आंक्राता नहीं रहा है. मानवता के हित में शांतिपूर्ण आचरण हमारे संस्कारों में है. हमारा देश इसी नीति पर चला है. भारत में हमारी सेना की छवि देश की रक्षा की है.तो विश्व में हम मानवता और शांति के रक्षक भी हैं: पीएम मोदी

20:37 (IST)

युद्ध में पराजित हुए लोग आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ना प्रभाव में काम होगा, ना दबाव में और ना ही अभाव में: पीएम मोदी

20:21 (IST)

आज युद्ध का स्वरूप बदल गया है. लड़ाइयां अब साइबर वर्ल्ड में भी लड़ी जाती हैं. इसलिए सेना को आधुनिक बनाना हमारी जरूरत हैः पीएम मोदी

20:26 (IST)

पाकिस्तान शुरू से ही कश्मीर को लेकर छल करता रहा. 1948, 1965, 1971 उसने यही किया. लेकिन 1999 में उसका छल पहले की तरह फिर एक बार छल की छलनी कर दी गई.लेकिन 1999 में पाकिस्तान का छल छलनी हो गया. पाकिस्तान को इस करारे जवाब की उम्मीद नहीं थी.करगिल युद्ध के समय अटल जी ने कहा था कि हमारे पड़ोसी को लगता था कि करगिल को लेकर भारत प्रतिरोध करेगा, विरोध प्रकट करेगा और तनाव से दुनिया डर जाएगी. लेकिन हम जवाब देंगे, प्रभावशाली जवाब देंगे उसकी उम्मीद उनको नहीं थी: पीएम मोदी 

20:18 (IST)

बीते पांच वर्षों में सैनिकों और सैनिकों के परिवारों के कल्याण से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. आजादी के बाद दशकों से जिसका इंतजार था उस 'वन रैंक वन पेंशन' लागू करने का काम हमारी ही सरकार ने पूर्ण किया. इस बार सरकार बनते ही पहला फैसला शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाने का किया गया. इसके अलावा 'नेशनल वॉर मेमोरियल' भी आज हमारे वीरों की गाथाओं से देश को प्रेरित कर रहा : पीएम मोदी

20:10 (IST)

सैनिक आज के साथ ही आने वाली पीढ़ी के लिए अपना जीवन बलिदान करते हैं. हमारा आने वाला कल सुरक्षित रहे, उसके लिए वो अपना वर्तमान स्वाहा कर देता है. सैनिक जिंदगी और मौत में भेद नहीं करते, उनके लिए कर्तव्य ही सब कुछ होता है: पीए मोदी

20:06 (IST)

मौत सामने थी फिर हर हमारा जवान तिरंगा लेकर सबसे पहले घाटी पर पहुंचना चाहता था:पीएम मोदी

20:13 (IST)

साल 2014 में शपथ लेने के बाद मुझे करगिल जाने का अवसर मिला था. 20 साल पहले जब करगिल युद्ध चरम पर था तब भी मैं वहां गया था.एक साधारण नागरिक के नाते मैंने मोर्चे पर जुटे अपने सैनिकों के शौर्य को उस मिट्टी पर जाकर नमन किया. :पीएम मोदी

20:05 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि करगिल विजयगाथा पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी. सैनिक जिंदगी और मौत में भेद नहीं करते हैं. उनके लिए कर्तव्य ही सबकुछ होते हैं. देश के पराक्रम से जुड़े इन जवानों का जीवन सरकारों के कार्यकाल से बंद नहीं होते हैं. शासक और प्रशासक कोई भी हो सकता है परंतु पराक्रमी और उनके पराक्रम पर हर हिंदुस्तानी का हक होता है:पीएम मोदी

20:07 (IST)

युद्ध सरकारें नहीं लड़ती हैं. युद्ध पूरा देश लड़ता है. सरकारें आती जाती रहती हैं. लेकिन जो देश के लिए मरने जीने की परवाह नहीं करते हैं, वे अजर अमर होते हैं. उन्होंने कहा कि सैनिक आने वाले दिनों के लिए खुद को मिटा देते हैं:पीएम मोदी

20:02 (IST)

विजय दिवस के अवसर पर आज हर देशवासी शौर्य और राष्ट्र के समर्पित एक प्रेरणादायक गाथा को स्मरण कर रहा है. आज के अवसर पर मैं उन सभी शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने कारगिल की चोटियों से तिरंगे को उतारने के षड़यंत्र को असफल किया:पीएम मोदी

20:00 (IST)

जम्मू-कश्मीर के सभी नागरिकों को नमन जिन्होंने राष्ट्रपति अपने दायित्व को निभाया:पीएम मोदी

19:59 (IST)

वीर सपूतों को जन्मदेने वाली माताओं को भी मैं नमन करता हूं:पीएम मोदी

19:59 (IST)

कारगिल विजय दिवस के मौके पर मैं सभी शूरवीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं :पीएम मोदी

19:58 (IST)

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करना शुरू किया. सभी का अभिनंदन किया.

19:55 (IST)

वंदे मातरम् गीत गाकर शिलॉन्ग ग्रुप और बच्चों ने बांधा समां.

19:52 (IST)

शिलॉन्ग क्वायरल ग्रुप के बैंड पर आर्मी स्कूल के बच्चों ने तिरंगा ड्रेस में किया डांस

 

19:46 (IST)

सिंगर मोहित चौहान ने गाया देशभक्ति गाना, देशभक्ति में झूमे लोगों. 

19:49 (IST)

करगिल युद्ध में शहीद लांसनायक बच्चन की कहानी सुनकर पीएम मोदी और समारोह में मौजूद लोग हुए भावुक. 

19:30 (IST)

करगिल युद्ध में शहीदों की अमर गाथा की प्रस्तुति.

19:27 (IST)

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में सैनिकों का रंगारंग कार्यक्रम शुरू.