.

आतंकवाद के बयान पर पीएम मोदी का समर्थन क्यों कर रहे हैं पीओके के निर्वासित नेता

पीओके के निर्वासित नेता शौकत अली ने पीएम मोदी के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान आतंकियों का निर्यात करता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Sep 2016, 09:28:25 AM (IST)

नई दिल्ली:

पीओके के निर्वासित नेता शौकत अली कश्मीरी ने पीएम मोदी के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान आतंकियों का निर्यात करता है। शनिवार को केरल के कोझीकोड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ''पाकिस्तान की आवाम अपने हुक्मरानों से पूछे कि दोनों देश एक साथ आजाद हुए थे। हिन्दुस्तान सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट करता है और पाकिस्तान आतंकवाद एक्सपोर्ट करता है।''

शौकत अली ने कहा कि यह पाकिस्तान के नेताओं के लिए चेतावनी है। इन नेताओं को झांक कर देखना चाहिए कि देश और लोगों की क्या दुर्दशा हो गई है।

This is definitely a warning for the leaders of Pakistan. They should look within first, and plight of their people: Shaukat Ali Kashmiri pic.twitter.com/Iw0Ob6TMwO

— ANI (@ANI_news) September 25, 2016

इससे पहले शनिवार को केरल में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर करारा वार किया था। रैली के मंच से पीएम मोदी ने कहा था, '' एशिया के अंदर जहां-जहां आतंकवाद की घटनाएं हो रही हैं सभी देश एक ही देश को गुनहगार मानते हैं।''

उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान हो या बांग्लादेश दुनिया में जहां कहीं भी कोई घटना होती है तो साथ ही एक खबर यह भी आती है कि या तो आतंकवादी इसी देश से गया है या फिर घटना को अंजाम देने के बाद ओसामा बिन लादेन की तरह इस देश में छिपने के लिए गया है।