.

पीएम मोदी को दलितों का दर्द दिखता है लेकिन मुसलमानों की आहें नहींः मुनव्वर राणा

मुनव्वर राणा ने कहा कि देश की पुलिस की भी मुसलमान को पकड़ती है तो एक खत दिखाकर आतंकवादी घोषित कर देती है।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Nov 2016, 08:55:53 AM (IST)

नई दिल्ली:

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को दलितों का दर्द तो दिखाई देता है, लेकिन मुसलमानों की आहें नहीं सुनाई पड़ती है।

राणा ने कहा कि अब तो उर्दू जबान को आतंकवाद की पहचान बना दिया गया है। मुनव्वर राणा ने कहा कि देश की पुलिस की भी मुसलमान को पकड़ती है तो एक खत दिखाकर आतंकवादी घोषित कर देती है।

पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने के बाद उन्होंने कहा कि संगीत, साहित्य व कला के आदान-प्रदान के जरिए भारत को अपनी खिड़कियां व दरवाजे खुले रखने चाहिए। राणा उर्दू व फारसी के जानकार मरहूम डॉ. अमृत लाल इशरत मधोक की 86वीं जयंती पर वाराणसी में हुए अखिल भारतीय मुशायरे सम्मेलन में शिरकत करने आए थे।

राणा ने कहा कि सियासत गजल की जुबान नहीं समझती। भारतीय फौज को लेकर उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों में फौज को भी सियासत से अलग रखना चाहिए।