.

CBSE 12वीं के परिणाम पर PM मोदी और CM केजरीवाल ने दी छात्रों को बधाई

सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. इन नतीजो में केंद्रीय विद्यालयों ने 100 फीसदी रिजल्ट के साथ पहला स्थान हासिल किया है. केंद्रीय तिब्बती स्कूल भी 100 पास प्रतिशत के साथ अव्वल बने हुए हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Jul 2021, 08:40:32 PM (IST)

highlights

  • सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास के परिणाम पर पीएम मोदी की बधाई
  • सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को दी बधाई
  • 100 फीसदी आए सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परिणाम, देश में बधाइयों का दौर

नई दिल्ली :

सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. इन नतीजो में केंद्रीय विद्यालयों ने 100 फीसदी रिजल्ट के साथ पहला स्थान हासिल किया है. केंद्रीय तिब्बती स्कूल भी 100 पास प्रतिशत के साथ अव्वल बने हुए हैं. इस बार सरकारी स्कूल ने भी 99.72 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. सरकारी सहायता प्राप्त और स्वतंत्र स्कूल, सरकारी स्कूलों से कुछ पीछे हैं. सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए 12वीं के रिजल्ट में कुल 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पास होने वाले छात्रों में 99.13 फीसदी लड़के और 99.67 प्रतिशत लड़कियां हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस शानदार परिणाम के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को शुक्रवार को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की. साथ ही उन्होंने उन छात्रों की भी हौसलाआफजाई की जिनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा और उन्हें अनुभवों से सीखने तथा सिर उठाकर जीने की सलाह दी है.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सीबीएसई बोर्ड में पास हुए दिल्ली के छात्रों, अभिभावकों और उनके शिक्षकों को बधाई दी है. सीएम केजरीवाल ने बधाई देते हुए ट्वीट किया है, दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई, बधाई हो टीम दिल्ली एजुकेशन
ओवरऑल पास : 99.96% (पिछले साल 97.92%)
875 स्कूलों का 100% रिजल्ट (पिछले साल 396)
885 छात्रों ने 95% से ऊपर स्कोर किया (पिछले साल 442 छात्र)
इसकी ऐतिहासिक!

Congratulations to Delhi Govt schools students, teachers and parents

Congrats Team Delhi Education

Overall pass : 99.96% (97.92% last yr)

875 Schools have 100% result (396 last year)

885 students score above 95% (442 students last yr)

Its historic!

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 30, 2021

घोषित किए परिणामों के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय के स्कूलों में 12वीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. सेंट्रल तिब्बतन स्कूल्स का रिजल्ट भी शत प्रतिशत है. वहीं पिछले वर्ष 12वीं के बोर्ड रिजल्ट में अव्वल रहने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय ने पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है, हालांकि इस वर्ष वह केंद्रीय विद्यालयों से पीछे है. जवाहर नवोदय विद्यालय में 12वीं कक्षा के कुल 99.94 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय में 98.70 और केंद्रीय विद्यालयों में 98.62 प्रतिशत विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे.

सीबीएसई ने देशभर में कुल 13,04,561 छात्रों का 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित किया हैं. कुल 13,04,561 छात्रों में से 12,96,318 छात्र 12वीं बोर्ड में उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 70,004 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा में 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं. वहीं 1,50,152 छात्रों ने 90 से 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं यदि सरकारी स्कूलों की बात की जाए तो इस वर्ष सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में काफी सुधार दर्ज किया गया है. बीते वर्ष जहां सरकारी विद्यालयों में 94.94 छात्र 12वीं कक्षाओं में उत्तीर्ण हुए थे, वहीं इस वर्ष 99.72 प्रतिशत छात्र 12वीं की कक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं. सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट भी पिछली बार के मुकाबले काफी बेहतर हुआ है.

पिछले वर्ष जहां सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 91.56 फीसदी छात्र पास हुए थे, वहीं इस वर्ष 99.48 फीसदी छात्र पास हुए हैं. स्वतंत्र विद्यालयों में 99.22 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले वर्ष यहां 88.22 छात्र प्रतिशत छात्र पास हुए थे. खेतान पब्लिक स्कूल के वाइस चेयरमैन अनिरुद्ध खेतान ने कहा कि पिछले लगातार 18 महीने बच्चे स्कूल नहीं आए. यह हम सभी के लिए बहुत बुरा अनुभव रहा है. लेकिन हमारे सभी बच्चे बधाई के हकदार हैं जिन्होंने कोरोना काल में भी मनोबल ऊंचा रखा और सहजता से ऑनलाइन क्लास करने लगे. शिक्षक होने के नाते मुझे लगता है कि इस साल हर बच्चे और हर शिक्षक 90 प्रतिशत और उससे उच्च ग्रेड के हकदार हैं क्योंकि वे बहुत कठिनाइयों के दौर से गुजरे हैं.