.

भारत अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए जुटा हुआ है- PM

हिंदुस्तान टाइम्स के अयोजित कार्यक्रम लीडरशिप समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे है.

06 Dec 2019, 10:34:10 AM (IST)

नई दिल्ली:

एक मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम लीडरशिप समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे है. जिसमें उन्होंने कहा कि सबसे संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के पुण्यतिथि के मौके पर कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने जो सपना देखा था उसे पूरा करने में हमें समर्थ्य दें.

11:06 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- 130 करोड़ भारतीयों के बेहतर भविष्य के लिए Right Intention, Best Technology और Effective Implementation, यही हमारा रोडमैप है.

11:06 (IST)

Governance infrastructure में किया जा रहा ये सुधार सिर्फ 5 या 10 वर्षों के लिए नहीं है, ये सिर्फ हमारी सरकार तक सीमित नहीं है. ये लंबे अर्से तक देश के Governance पर प्रभाव पैदा करने वाला है. इसी सोच और इसी अप्रोच के साथ हम बेहतर कल के लिए काम कर रहे हैं: पीएम मोदी

11:01 (IST)

19वीं-20वीं सदी की मानसिकता वाले Governance Model के साथ 21वीं सदी के भारत की Aspirations को पूरा करना बहुत मुश्किल था. इसलिए बीते 5 वर्षों में हमने इस सिस्टम को और सरकार के Human Resource को ट्रांसफॉर्म करने का एक गंभीर प्रयास किया है. पीएम मोदी

11:00 (IST)

पीएम ने कहा- देश के बेहतर भविष्य के लिए, आज समय की मांग है कि सरकार Core Areas of Governance पर काम करें. लोगों के जीवन में सरकार का दखल जितना कम होगा और सुशासन जितना ज्यादा होगा, उतना ही तेजी से देश आगे बढ़ेगा

10:59 (IST)

बेहतर कल के हमारे सपने में एक चीज और बहुत अहम रही है। ये है भारत में World Class Infrastructure. आने वाले कुछ वर्षों में इस सपने को पूरा करने के लिए सरकार 100 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करने जा रही है: पीएम मोदी

10:59 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- रियल स्टेट सेक्टर को इस स्थिति से निकालने और अधूरे, अटके प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार ने हाल में एक स्पेशल विंडो बनाई है. इसके तहत 25 हजार करोड़ रुपये जुटाए जा रहे हैं. मुझे उम्मीद है मध्यम वर्ग के अपने घर का सपना जल्द पूरा होगा.

10:58 (IST)

काले धन के अंधाधुंध प्रवाह ने रियल स्टेट सेक्टर की क्या हालत कर दी थी जो आप सभी को पता है. आज भी सैकड़ों हजारों लोग ऐसे हैं जो बरसों से ईएमआई दे रहे हैं, किराए के घर पर रह रहे हैं और अपने सपनों के घर का इंतजार कर रहे हैं: पीएम मोदी

10:37 (IST)

आज भारत पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए जुटा हुआ है. ये लक्ष्य अर्थव्यवस्था के साथ-साथ 130 करोड़ भारतीयों की औसत आय, उनकी Ease of Living और उनके बेहतर कल से जुड़ा हुआ है: पीएम मोदी

10:36 (IST)

हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ देशवासियों के बेहतर भविष्य के लिए देश में उपलब्ध हर संसाधन का उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं: पीएम मोदी

10:36 (IST)

मोदी ने कहा- हम पेज छोड़ने वाले नहीं हैं, हम नया अध्याय लिखने वालों में हैं. हम देश के सामर्थ्य, संसाधन और देश के सपनों पर भरोसा करने वाले लोग हैं.

10:35 (IST)

हमारी सरकारों ने देश के एक बड़े हिस्से को छोड़ दिया था और ये वो जिले थे जो सबसे पिछड़े थे. लगभग हर पैरामीटर पर सबसे पिछड़े थे, यहां सबसे ज्यादा माता मृत्युदर, नवजात शिशुओं की मृत्यु, कुपोषण के शिकार बच्चे, टीकाकरण से छूटे बच्चे, पानी, बिजली, सड़कों का अभाव इन्हीं जिलों में: पीएम मोदी

10:27 (IST)

112 जिलों को अब हमारी सरकार Aspirational Districts की तरह विकसित कर रही है. डवलपमेंट के हर पैरामीटर पर, गवर्नेंस के हर पैरामीटर पर अब पूरा फोकस करके हम इन जिलों में काम कर रहे हैं: पीएम मोदी

10:26 (IST)

पीएम ने कहा- दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर जो फैसला हुआ है उससे यहां के 40 लाख लोगों के बेहतर भविष्य का रास्ता पक्का किया है.

10:26 (IST)

पड़ोसी देशों से आए सैकड़ों परिवार जिनकों मां भारती में आस्था थी जब इनकी नागरिकता का रास्ता खुलेगा तो उससे उनका बेहरत भविष्य सुनिश्चित होगा. : प्रधानमंत्री मोदी

10:22 (IST)

हमें याद रखना होगा कि राम जन्मभूमि का फैसला आने से पहले न जाने क्या-क्या आशंकाएं जताई जा रहीं थी. सुबह फैसला आया और शाम होते-होते देश के लोगों ने सारी आशंकाओं को गलत साबित कर दिया. इसके पीछे बेहतर कल का भाव था: पीएम मोदी

10:35 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के देश से मुक्ति मिलने से देश के लाखों परिवारों को बेहतर कल का एहसास मिला है. ऐसे अनेक फैसले हैं, जो Past की legacy है, लेकिन नए भारत के लिए, बेहरत कर के लिए उनको टाला नहीं जा सकता.

10:20 (IST)

बेहतर कल के लिए हमारी सरकार वर्तमान की चुनौतियों पर काम कर रही है. ये चुनौतियां आज पैदा हुई ये हैं तो ऐसा नहीं है, ये दशकों से चली आ रही हैं: पीएम मोदी