.

जीवन में अनुशासन सीखने के लिए NCC की बड़ी भूमिकाः PM

पीएम मोदी करियप्पा ग्राउंड पहुंच चुके हैं और उन्हें वहां पर एनसीसी के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी खुद भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा तीनो सेना अध्यक्ष भी पहुंचे हैं. 

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Jan 2021, 12:59:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली कैंट के करियप्पा ग्राउंड में आज पीएम मोदी राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के जवानों को संबोधित कर रहे. आपको बता दें कि पीएम मोदी करियप्पा ग्राउंड पहुंच चुके हैं और उन्हें वहां पर एनसीसी के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी खुद भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा तीनो सेना अध्यक्ष भी पहुंचे हैं. 

13:24 (IST)

वैक्सीन का सुरक्षा कवच हो या फिर भारत को चुनौती देने वालों के इरादों को आधुनिक मिसाइल से ध्वस्त करना, भारत हर मोर्चे पर समर्थ हैः पीएम मोदी

13:24 (IST)

बीते साल भारत ने दिखाया है कि वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम हैः पीएम मोदी

13:24 (IST)

आप आत्मनिर्भरता के कई लक्ष्यों को पूरा कर रहे हैं. जब आप स्थानीय ब्रांडों के साथ अपने मंडलियों में उत्साह देखते हैं, तो यह एक सकारात्मक बदलाव हैः पीएम मोदी

13:23 (IST)

भारत जल्द ही एक बाजार होने के बजाय रक्षा उपकरणों के निर्माता के रूप में जाना जाएगाः पीएम मोदी

13:23 (IST)

यह मध्य-पूर्व के देशों के साथ भारत की मजबूत दोस्ती का चित्रण हैः पीएम मोदी

13:22 (IST)

भारत को फ्रांस से 3 और राफेल मिले हैं. इन फाइटर प्लेन्स के पास हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता है, जो भारत के मित्र यूएई द्वारा ग्रीस और सऊदी अरब द्वारा मदद की गई हैः पीएम मोदी

13:21 (IST)

ये वर्ष एक कैडेट के रूप में, भारतीय नागरिक के रूप में नए संकल्प लेने का वर्ष है. देश के लिए संकल्प लेने का वर्ष है, देश के लिए नए सपने लेकर चल पड़ने का वर्ष हैः पीएम मोदी

13:20 (IST)

मुझे आशा है कि आप सभी इस मंच का और भी अधिक उपयोग करेंगेः पीएम मोदी

13:20 (IST)

एनसीसी डिजिटल प्लेटफॉर्म में पहले से ही 20,000 से अधिक कैडेट हैं. इन कैडेटों ने अपने अनुभवों और विचारों को साझा करना शुरू कर दिया हैः पीएम मोदी

13:20 (IST)

भारत की वीर बेटियां हर मोर्चे पर शत्रु से लोहा लेने के लिए आज भी मोर्चे पर डटी हैं. आपके शौर्य की देश को जरूरत है और नई बुलंदी आपका इंतजार कर रही हैंः पीएम मोदी

13:19 (IST)

1971 के युद्ध में हमारे जवानों ने लोंगेवाला में एक रणनीतिक और निर्णायक लड़ाई पाकिस्तान से जीती थी, जिसके 50 साले पूरे होने वाले हैंः पीएम मोदी

13:18 (IST)

पाकिस्तान के खिलाफ उस युद्ध में, भारत ने सीमाओं पर दुश्मन को हराया. पाकिस्तान के असंख्य सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. इस साल, हम इस युद्ध के 50 साल पूरे कर रहे हैंः पीएम मोदी

13:18 (IST)

भारत की मजबूत बेटियां दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार हैं. भारत को आपकी बहादुरी की जरूरत हैः पीएम मोदी

13:17 (IST)

एनसीसी ने बालिका कैडेटों में 35% की वृद्धि देखी है. हमारे रक्षा बलों के हर मोर्चे को महिलाओं के लिए खोला जा रहा हैः पीएम मोदी

13:17 (IST)

माइक्रो-लाइट फ्लाइट सिमुलेटरों की संख्या भी 5 से बढ़ाकर 48 और रोइंग सिमुलेटर को 11 से बढ़ाकर 60 कर दिया गया हैः पीएम मोदी

13:16 (IST)

सरकार ने फायरिंग सिमुलेटर की संख्या 1 से बढ़ाकर 98, लगभग 100 कर दी हैः पीएम मोदी

13:15 (IST)

सरकार ने एनसीसी की भूमिका को व्यापक बनाने की कोशिश की. हमारी सीमाओं - भूमि और समुद्र - दोनों को जोड़ने में एनसीसी की भागीदारी बढ़ाई जा रही हैः पीएम मोदी

13:14 (IST)

हमारी सेना, नौसेना और वायु सेना 1 लाख एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित कर रही है. इनमें से एक तिहाई हमारी गर्ल कैडेट हैंः पीएम मोदी 

13:14 (IST)

पिछले साल, 15 अगस्त को यह घोषणा की गई थी कि तटीय और सीमावर्ती क्षेत्रों के पास, देश के 175 जिलों में एनसीसी को नई जिम्मेदारी दी जाएगीः पीएम मोदी

13:06 (IST)

अपने अनुभवों को सबके साथ साझा करेंः पीएम मोदी

13:04 (IST)

एक तिहाई महिला कैडेट्स को तैयार किया जा रहा हैः पीएम मोदी

13:03 (IST)

अनुशासन से समाज और देश मजबूत होता हैः पीएम मोदी 

13:03 (IST)

सरहदी इलाकों में एक लाख एनसीसी के जवान तैयार किए जाएंगेः पीएम मोदी

13:03 (IST)

फोर्स के हर फ्रंट को एनसीसी के लिए खोल रहे हैंः पीएम मोदी

13:02 (IST)

कोरोना काल में एनसीसी ने सराहनीय काम किएः पीएम मोदी 

13:02 (IST)

नई बुलंदी आपका इंतजार कर रही हैः पीएम मोदी

13:00 (IST)

 जीवन में अनुशासन सीखने के लिए  NCC की बड़ी भूमिकाः PM

12:58 (IST)

संकट के समय एनसीसी की भूमिका सराहनीयः पीएम मोदी

12:55 (IST)

एनसीसी कैडेट्स को सेना की ट्रेनिंग दी जा रही हैः पीएम मोदी

12:55 (IST)

विकास में युवा शक्ति का योगदान सबसे अहमः पीएम मोदी

12:54 (IST)

एनसीसी की भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा हैः पीएम मोदी

12:54 (IST)

जहां अनुशासन वहां हर क्षेत्र में विकासः पीएम मोदी

12:53 (IST)

एनसीसी कैडेट्स लोगों में जागरुकता फैला रहे हैंः पीएम मोदी

12:53 (IST)

एनसीसी कैडेट्स पर देश को गर्वः पीएम मोदी

12:53 (IST)

आपकी मेहनत को दुनिया देख रही हैः पीएम मोदी

12:52 (IST)

एनसीसी संगठित तरीके से काम करता हैः पीएम मोदी

12:52 (IST)

मेहनत और अनुशासन एनसीसी के संस्कारः पीएम मोदी

12:51 (IST)

जीवन में अनुशासन लाने में एनसीसी की बहुत बड़ी भूमिका हैः पीएम मोदी

12:47 (IST)

एनसीसी के कार्यक्रम में आना काफी सुखद लग रहा हैः पीएम मोदी

12:47 (IST)

पीएम मोदी ने किया एनसीसी परेड का निरीक्षण

12:46 (IST)

पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया

12:46 (IST)

थोड़ी देर में एनसीसी के जवानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

12:45 (IST)

दिल्ली कैंट के करियप्पा मैदान पहुंचे पीएम मोदी