.

नोट बदलने के लिए बैंकों बाहर लगी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नोटों को बदलने के लिए बैंक के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Nov 2016, 11:04:32 AM (IST)

नई दिल्ली:

पुराने बडे़ नोट बैन करने के बाद गुरुवार से इन नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए लिए बैकों की ओर से कई कदम उठाए गए हैं।

सभी बैंकों में इस बात की कोशिश की जा रही है कि नोटों की कमी न आने पाए। नोटों को बदलने के लिए बैंक के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ेंः आखिर कौन है वह शख्स जिसकी सलाह पर पीएम ने बंद किए 500-1000 के नोट

दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत कई शहरों में ग्राहकों भारी भीड़ देखी जा रही है। भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। जिससे कि कोई अप्रिय घटना न घट पाए।

Gujarat: Huge crowd gathered outside banks in Ahmedabad to exchange scrapped notes after Govt announcement to withdraw Rs 500/1000 notes pic.twitter.com/BPCTSYLYPF

— ANI (@ANI_news) November 10, 2016

Mumbai: People queue up outside banks to exchange scrapped notes after Govt announcement to withdraw Rs 500/1000 notes pic.twitter.com/bfFrO0oqRe

— ANI (@ANI_news) November 10, 2016

Mumbai: People throng banks to exchange notes after Govt's announcement to withdraw Rs 500/1000 notes threw normal life out of gear pic.twitter.com/KBljCL0XXQ

— ANI (@ANI_news) November 10, 2016

ग्राहकों को दिक्कत न हो और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक नए नोट पहुंचे इसके लिए बैंक ने कदम उठाते हुए एक दिन में सिर्फ 4000 रुपये के नोट ही बदले जाएंगे। उससे ज्यादा होने पर आप अपने पैसों को खाते में भी डाल सकते हैं।

WB: Banks to reopen, today after Govt scraps Rs 500/1000 notes; ppl begin to queue up outside banks in West Midnapore to exchange notes pic.twitter.com/2M9d24bg6g

— ANI (@ANI_news) November 10, 2016

खाते में जमा करने के लिये कोई सीमा तय नहीं की गई है। अगर आप अपनी घोषित आय से अधिक पैसा जमा करते हैं तो आपको टैक्स देना होगा और जुर्माना भी लग सकता है।