.

पवन हंस हेलिकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग, 5 को बचाया गया

पवन हंस हेलिकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग, 5 को बचाया गया

IANS
| Edited By :
28 Jun 2022, 04:15:01 PM (IST)

मुंबई: देश की वाणिज्यिक राजधानी से करीब 175 किलोमीटर दूर मुंबई हाई फील्ड्स के पास सागर किरण तेल रिग के पास एक पवन हंस हेलीकॉप्टर की अरब सागर के पानी में आपात स्थिति में लैंडिंग की गई। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

हेलिकॉप्टर में कम से कम 7 यात्री और 2 पायलट सवार थे और कम से कम 5 को अब तक समुद्र के पानी से बचाया जा चुका है।

ओएनजीसी के पोत मालवीय-16 और तेल रिग सागर किरण से एक नाव द्वारा बचाव कार्य किया गया, जबकि भारतीय तटरक्षक बल ने भी प्रयासों में अपनी हवाई और समुद्री संपत्ति को तैनात किया है।

ओएनजीसी के एक अधिकारी ने कहा कि, पानी पर आपात स्थिति में उतरने का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं है और बचाव अभियान जारी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.