.

7 घंटे की चर्चा के बाद नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास, पक्ष में 311 और विपक्ष में 80 मत

आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में नागरकिता संशोधन बिल पेश किया जाएगा. लोकसभा में सोमवार को होने वाले कार्यों की सूची के मुताबिक गृह मंत्री दोपहर में विधेयक पेश करेंगे.

09 Dec 2019, 08:17:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में नागरकिता संशोधन बिल पेश किया गया. नागरिकता संशोधन बिल पर बहस के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बिल में किसी के साथ अन्याय होने की बात पूरी तरह से गलत है. किसी के साथ अन्याय होने का आरोप गलत और निराधार है. नागरिकता बिल हमारे घोषणा पत्र के मुताबिक है. इस बिल के लागू होने के बाद 70 सालों से जिन्हें न्याय नहीं मिला उन्हें नागरिकता बिल से न्याय मिलेगा. अमित शाह ने कहा कि भारत ने शरणार्थियों को हमेशा स्वीकार किया है. भारत ने न सिर्फ उन्हें सम्मान दिया बल्कि ऊंचे पदों तक भी पहुंचाया है. इसके विरोध में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा हम इस बिल के खिलाफ नहीं जाएंगे लेकिन पहले आप उचित कानून तो लेकर आएं.

00:11 (IST)

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से हुआ पास

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया है. इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े हैं. वहीं विपक्ष में 80 वोट पड़े हैं.

00:10 (IST)

बांग्लादेश में 1971 के बाद से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार

बांग्लादेश में 1971 के बाद से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुआ. शेख मुजीब-उर-रहमान के बाद से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुए. हालांकि मौजूद सरकार में ये अत्याचार कम हुए हैं: अमित शाह

00:08 (IST)

नागरिकता बिल पर वोटिंग जारी, ओवैसी के पहले संशोधन को 12 तो दूसरे को मिले महज 9 वोट

23:58 (IST)

एनआरसी और नागरिकता बिल को आपस में जोड़ने की जरूरत नहीं है- अमित शाह

23:41 (IST)

लोकसभा में नागरिक संशोधन बिल पर चल रही है वोटिंग

23:25 (IST)

नेहरू - लियाकत समझौता सफल न होने की वजह पड़ी बिल की जरूरत - अमित शाह

23:24 (IST)

देश का बंटवारा ही धर्म के आधार पर हुआ था- अमित शाह

23:23 (IST)

तीन देशों में मुस्लिम अल्पसंख्यक नहीं हैं- अमित शाह

23:18 (IST)

देश के किसी भी मुस्लिम का इस बिल से कोई लेना-देना नहीं है - अमित शाह

23:17 (IST)

मिजोरम इनर लाइन परमिट सुरक्षित है - अमित शाह

23:17 (IST)

उत्तर पूर्व के हर राज्य में बिल का समर्थन मिला है - अमित शाह

23:05 (IST)

अभिषेक बनर्जी से शाह ने पूछा सवाल क्या ऐसे भारत की कल्पना टैगोर ने की थी. जिसमें दुर्गापूजा के लिए सरकार से अनुमति लेने जाना पड़े.

23:01 (IST)

रोहिंग्या को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा - अमित शाह

22:58 (IST)

कांग्रेस ने जिन्ना की टू नेशन थ्योरी क्यों मानीं- अमित शाह

22:57 (IST)

मोदी के नेतृत्व में लम्हों में खता नहीं होगी कि आप सदियों तक भुगतें - अमित शाह

22:57 (IST)

पीओके भी हमारा है और उसके नागरिक भी हमारे हैं - अमित शाह

22:56 (IST)

कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का बटवारा क्यों स्वीकारा है- अमित शाह

22:50 (IST)

प्रताड़ित शरणार्थियों के लिए लाए हैं ये बिल - अमित शाह

22:49 (IST)

नागरिकता बिल किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है- अमित शाह

22:48 (IST)

भारत में अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी है- अमित शाह

22:48 (IST)

नागरिकता बिल में अनुच्छेद 14 का उल्लंघन नहीं होगा- अमित शाह

22:48 (IST)

भारत में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा- अमित शाह

22:37 (IST)

नागरिकता संशोधन बिल पर गृहमंत्री अमित शाह का जवाब- ये बिल करोड़ों शरणार्थियों को नर्क की जिंदगी से आजादी देगा.

22:35 (IST)

बिल पास हुआ तो पाक के जिन्ना की भारत के महात्मा पर जीत होगी:कांग्रेस सांसद शशि थरूर

22:28 (IST)

आम आदमी पार्टी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया

इस बिल के जरिए संविधान का कत्ल हो रहा है. आजादी के बाद किसी को भी धर्म के नाम पर नागरिकता नहीं मिली. वहीं अगर अवैध लोगों की पहचान कर ली तो उनका क्या करोगे? कहां लेकर जाओगे इनको? क्या उनके लिए शरणार्थी कैंप बनाओगे? अगर शरणार्थी कैंप बनाओगे तो मुफ्त बिजली-पानी सब देना पड़ेगा. ये बिल हमें लेकर कहां जा रहा है? ः आप सांसद भगवंत मान

22:28 (IST)

किसी की हिम्मत नहीं है भारत का बंटवारा कर दे. ये देश मजबूत है. हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब मिलकर साथ रहते हैं और इस देश को आगे बढ़ाते हैं. अब इस देश को कोई तोड़ नहीं सकता ः रविशंकर प्रसाद 

21:07 (IST)

गौरव गोगोई ने नागरिकता बिल का विरोध किया

पहले एनआरसी में सुधार कीजिए. नागरिकता बिल के जरिए बंगाली समाज के लोगों को झूठा दिलासा दिया जा रहा हैः गौरव गोगोई 

20:44 (IST)

नागरिकता बिल पर बोले बीजेपी सांसद दिलीप घोष 19 में हॉफ और अगली बार साफ

नागरिकता बिल पर बोले बीजेपी सांसद दिलीप घोष 19 में हॉफ और अगली बार साफ.

20:19 (IST)

लोकसभा में चर्चा के दौरान  एआईएमआईएम चीफअसदुद्दीन ओवैसी ने नागरिक संशोधन बिल को सदन में फाड़ दिया. 

20:03 (IST)

कांग्रेस ने किया नागरिकता बिल का विरोध

अगर किसी पीड़ित समुदाय को शरण दे रहे हैं तो हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन हमारा विरोध इस बात का है कि इसका मानदंड धर्म को बनाया जा रहा है. इसे बदलना चाहिए. आप हिंदू राष्ट्र स्थापित करने की तरफ आगे बढ़ रहे हैंः कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी 

19:44 (IST)

लोकजनशक्ति पार्टी ने किया नागरिकता बिल का समर्थन

एलजेपी ने नागरिकता बिल का समर्थन किया है. एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने इस बिल को लेकर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बिल को लेकर तमाम सुझावों का सम्मान किया.

19:42 (IST)

समाजवादी पार्टी ने भी नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया

समाजवादी पार्टी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. इस बिल के कारण मुस्लिमों के मन में डर का माहौल पैदा हुआ है ः सांसद एसटी हसन 

19:17 (IST)

एनसीपी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. 'इस बिल को लेकर फिर से विचार किया जाना चाहिए. मेरा कहना है कि अपने देश से किसी को बेघर न करें. यह हमारा मौलिक कर्तव्य है कि हमें हर धर्म के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिएः एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले

19:11 (IST)

यह बिल पास होने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में फेल हो जाएगा ः सुप्रिया सुले

19:10 (IST)

एनआरसी बिल से मुसलमानों में डर का माहौल हैः सुप्रिया सुले

19:21 (IST)

BSP ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया, बताया संविधान विरोधी

BSP ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. साथ ही इस बिल को संविधान विरोधी करार दिया है. इस्लाम को मानने वालों को स्वीकार नहीं किया जाएगा और दूसरे धर्म को मानने वाले लोगों को इस देश में स्वीकार कर लिया जाएगा तो यह काफी विभाजनकारी हैः BSP सांसद अफजल अंसारी

18:51 (IST)

बीजू जनता दल ने भी नागरिकता संशोधन बिल को समर्थन दिया.

18:51 (IST)

जेडीयू ने किया नागरिकता  संशोधन बिल का समर्थन ः राजीव रंजन सिंह

18:26 (IST)

अगर इस बिल को स्वामी विवेकानंद देख रहे होंगे तो उन्हें झटका लगा होगा क्योंकि यह उनके विचार के खिलाफ है. भाजपा का विचार विभाजनकारी है. अगर हम महात्मा गांधी के शब्दों को नजरअंदाज करेंगे और सरदार पटेल की सलाह पर ध्यान नहीं देंगे तो यह विनाशकारी होगा ः टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी 

18:19 (IST)

पश्चिम द्वारा अलग-थलग होने का भय आप में फैल गया है और आपको इस विधेयक में ईसाइयों को शामिल करना होगा। इसके अलावा अगर पीओके के मुसलमान आना चाहते हैं तो क्या होगा? उसके लिए आपके पास क्या कानून है? : दयानिधि मारन

17:59 (IST)

सदन की कार्यवाही की अवधि और बढ़ाई गई.

17:53 (IST)

कांग्रेस वो दल है, जिसने इस देश के ऊपर सबसे ज्यादा वक्त तक शासन किया. लेकिन अब वोटबैंक की राजनीति का वक्त जा चुका है. अब विकास का युग आया है. अब सबका साथ सबका विकास का युग आया हैः बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल

17:49 (IST)

अगर इस देश में टू नेशन की थ्योरी किसी ने रखी थी तो 1935 में अहमदाबाद में सावरकर ने रखी हैः कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी 

17:48 (IST)

हम शरणार्थियों को पनाह देने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हम चाहते हैं कि आप एक व्यापक कानून लेकर आएंः कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

17:23 (IST)

हम इस विधेयक के विरोध में हैं क्योंकि यह बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के विरुद्ध है : कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

17:22 (IST)

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल असंवैधानिक है.

17:21 (IST)

नागरिकता संशोधन बिल संविधान की धाराओं के विरुद्ध हैः कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

17:21 (IST)

नागरिक के साथ भेदभाव नहीं तो नागरिकता देने में क्यों?: मनीष तिवारी

17:19 (IST)

जब कोई शरणार्थी भारत आता है और हमसे शरण मांगता है तो अंतर्राष्ट्रीय शरणार्थी नियमों के मुताबिक हम उसे शरण देते हैंः मनीष तिवारी

17:18 (IST)

अगर कोई भी शरणार्थी किसी भी धर्म या मजहब का हो उसे शरण देनी चाहिएः मनीष तिवारी

17:12 (IST)

कांग्रेस पार्टी इस बिल का विरोध करती हैः मनीष तिवारी

17:11 (IST)

मणिपुर की सालों पुरानी मांगों को पूरा किया जाएगा ः अमित शाह

17:02 (IST)

पूर्वोत्तर के राज्यों की संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है हम ः अमित शाह

16:56 (IST)

अगर इस बिल के लागू होने में किसी भी तरह का भेदभाव साबित हो गया तो वापस ले लिया जाएगाः अमित शाह

16:52 (IST)

प्रताड़ना होने पर ही कोई देश छोड़ता हैः अमित शाह

16:51 (IST)

किसी का भी अधिकार नहीं छीना जा रहा हैः अमित शाह

16:51 (IST)

1947 में आए शरणार्थियों को हमने स्वीकार कियाः अमित शाह

16:48 (IST)

लोकसभा में जारी है नागरिकता बिल पर बहस

16:46 (IST)

अल्पसंख्यकों को लेकर हम कोई भेदभाव नहीं कर रहे हैंः अमित शाह

16:45 (IST)

नागरिकता बिल के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं हैः अमित शाह

16:45 (IST)

नागरिकता बिल में किसी के साथ अन्याय होने का आरोप गलत और निराधार हैः अमित शाह

16:45 (IST)

नागरिकता बिल हमारे घोषणा पत्र के मुताबिक है ः अमित शाह

16:44 (IST)

अल्पसंख्यकों के साथ कौन अन्याय कर रहा है: अमित शाह

16:47 (IST)

इस बिल में किसी के साथ अन्याय होने की बात पूरी तरह से गलत हैः अमित शाह

16:43 (IST)

70 सालों से जिन्हें न्याय नहीं मिला उन्हें नागरिकता बिल से न्याय मिलेगा: अमित शाह

14:02 (IST)

लोकसभा में नागरिकता बिल पेश करने के तरीके पर हुई वोटिंग में शिवसेना के बाद AIDMK भी आएं BJP के समर्थन में.

13:41 (IST)

गृह मंत्री अमित शाह ने दोबारा पेश किया नागरिक संशोधन बिल.

13:41 (IST)

सरकार ने सही तरीके से पेश किया बिल, वोटिंग में पक्ष में पड़ें 293 वोट, विपक्ष में 82 वोट पड़ें. लोकसभा में इस दौरान कुल 375 सांसदों ने वोट किया था.

13:29 (IST)

'इस बिल की जरूरत कांग्रेस की वजह से पड़ी- अमित शाह

अमित शाह ने कहा, 'इस बिल की जरूरत कांग्रेस की वजह से पड़ी. धर्म के आधार पर कांग्रेस ने देश का विभाजन किया. इस बिल की जरूरत नहीं पड़ती अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश को बांटा.'

13:28 (IST)

शाह ने कहा- लोगों ने हमें 5 साल के लिए चुनकर भेजा,

शाह ने कहा- लोगों ने हमें 5 साल के लिए चुनकर भेजा, हमें तो सुनना ही पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि रिजनेबल क्लासिफिकेशन के आधार पर इस देश में आर्टिकल 14 रहते हुए कई कानून बने हैं.

13:23 (IST)

अमित शाह ने ये भी कहा- हमारे देश की 106 किमी. सीमा अफगानिस्तान से सटी है, ऐसे में उसे शामिल करना जरूरी था. मैं इसी देश का हूं और भूगोल जानत हूं. शायद ये लोग PoK को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं.

13:22 (IST)

विपक्ष द्वारा आर्टिकल 14 पर उठाएं गए सवाल पर अमित शाह जवाब ने कहा कि इस बिल में संविधान का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.

13:21 (IST)

अमित शाह ने कहा- ऐसा नहीं है कि पहली बार सरकार नागरिकता के लिए कुछ कर रही है। कुछ सदस्यों को लगता है कि समानता का आधार इससे आहत होता है. इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश से आए लोगों को नागिरकता देने का निर्णय किया. पाकिस्तान से आए लोगों को नागरिकता फिर क्यों नहीं दी गई. आर्टिकल 14 की ही बात है तो केवल बांग्लादेश से आने वालों को क्यों नागरिकता दी गई.

13:20 (IST)

समानता के आधिकार के कानून दुनियाभर में है. क्या आप वहां जाकर नागरिकता ले सकते हैं? वो ग्रीन कार्ड देते हैं, निवेश करने वालों, रिसर्च और डिवेलपमेंट करने वालों को देते हैं. रिजनेबल क्लासिफिकेशन के आधार पर ही वहां भी नागरिकता दी जाती हैः अमित शाह

13:06 (IST)

सेक्युलरिज्म देश के मूल संरचना का हिस्सा है- AIMIM

सेक्युलरिज्म देश के मूल संरचना (basic structure) का हिस्सा है. यह बिल मौलिक अधिकारों का हनन करता हैः अकबरुद्दीन ओवैसी, AIMIM

13:05 (IST)

ये बिल संविधान के खिलाफ नहीं है- अमित शाह

विपक्ष की आपत्तियों का जवाब दे रहें हैं अमित शाह. उन्होंने कहा- मैं सबसे पहले आपके माध्यम से सदन को और देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये बिल संविधान के खिलाफ नहीं है.

12:41 (IST)

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने नागरिक संशोधन बिल पर उठाया बड़ा सवाल

नागरिक संशोधन बिल पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा, 'यह हमारे देश के अल्पसंख्यक को टारगेट करने वाला कानून है इसके अलावा कुछ नहीं.' अधीर रंजन के सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा- यह बिल देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ 0.001 प्रतिशत भी नहीं है.

12:37 (IST)

मैं बिल पर सभी सवालों का जवाब दूंगा- अमित शाह

नागरिकता बिल पर विपक्ष के भारी हंगामे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- मैं बिल पर सभी सवालों का जवाब दूंगा, तब संदन से वॉकआउट मत करना.

12:32 (IST)

संसद में नागरिक संशोधन बिल पर विपक्षी पार्टीयों का भारी हंगामा

संसद में नागरिक संशोधन बिल पर विपक्षी पार्टीयों का भारी हंगामा, अमित शाह ने कहा- बिल पर चर्चा कीजिए

12:31 (IST)

कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा आरोप

कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- संविधान की मूल भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है बीजेपी

12:28 (IST)

संसद में बिल पर हर सवाल का जवाब दूंगा, बिल के मेरिट पर चर्चा हो सकती है- शाह

12:26 (IST)

ये बिल अल्पसंख्यक के खिलाफ नहीं- अमित शाह

लोकसभा में नागरिकता बिल पेश होते ही विपक्षी पार्टियों ने किया हंगामा, शाह ने कहा- ये बिल अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं, विपक्ष के हर सवालों का जवाब दूंगा.

12:22 (IST)

नागरकि संशोधन बिल लोकसभा में पेश

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया नागरिक संशोधन बिल, कहा- ये बिल किसी के खिलाफ नहीं.

12:15 (IST)

असम में विरोध-प्रदर्शन शुरू

असम में नागरकिता संशोधन बिल के खिलाफ लोगों का आंदोलन

12:13 (IST)

नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करेगी- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करेगी.

11:34 (IST)

देश में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर- कांग्रेस नेता मनीष तिवारी

लोकसभा में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा- देश में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है. अभी की आर्थिक सुस्ती को देखते हुए क्या सरकार ऐसा डेटाबसे बना सकती है, जिससे पता चले कि जिसने एजुकेशन लोन लिया है उसे रोजगार मिला या नहीं.

11:31 (IST)

दिल्ली में AIUDF का CAB के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) ने जंतर- मंतर पर नागरिक आंदोलन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

11:27 (IST)

राज्यसभा में उठा दिल्ली अग्निकांड कांड का मुद्दा

बीजेपी सांसद विजय गोयल ने राज्यसभा में उठाया दिल्ली में लगी आग का मुद्दा, बता दें कल दिल्ली के अनाज मंडी में आग लगने से करीब 43 लोगों की मौत हो गई थी.

11:26 (IST)

असम में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में कई संगठनों ने बुलाया बंद

असम में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में कई संगठनों ने बुलाया बंद. गुवाहाटी में कई दुकानें बंद. 

11:24 (IST)

हम इस बिल को पास नहीं होने देंगे- AIUDF नेता

नागरिकता संशोधन विधेयक पर  AIUDF नेता बदरुद्दीन अजमल ने कहा, 'यह बिल संविधान और हिंदू मुस्लिम एकता के खिलाफ है. हम इसे रिजेक्ट करते हैं, विपक्ष हमारे साथ है. हम इस बिल को पास नहीं होने देंगे.'

11:06 (IST)

संसद पहुंच गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंच चुके है. बता दें कि आज लोकसभा में शाह नागरिक संशोधन बिल (CAB) पेश करेंगे.

10:55 (IST)

CAB के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी का विरोध प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill 2019) के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के सांसदों ने संसद भवन में महात्मा गांधी के मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

10:46 (IST)

प्रश्नकाल के बाद लोकसभा में पेश होगा सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिलः प्रह्लाद जोशी

10:46 (IST)

शिया वक्फ बोर्ड की अपील

यूपी के शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर नागरिकता संशोधन विधेयक में शिया समुदाय को भी शामिल करने की अपील की है.

10:46 (IST)

बिल को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल जाएगी- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने नागरिक संशोधन बिल को लेकर कहा - यह बिल पूर्वोत्तर राज्यों और देश के हित में है. बिल को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल जाएगी.

10:46 (IST)

नागरकिता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

त्रिपुरा में नागरकिता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

10:46 (IST)

'पश्चिम बंगाल' का नाम बदलकर बंगाल करने पर TMC का शून्यकाल नोटिस

टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने राज्यसभा में 'पश्चिम बंगाल' का नाम बदलकर बंगाल करने पर शून्यकाल नोटिस दिया.

10:45 (IST)

शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- नागरिकता संशोधन विधेयक के संबंध में लिखा पत्र शिया वर्ग मुस्लिम समाज का दुर्बल वर्ग है.