.

Parliament Live : कोविड-19 और चीन के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

लोकसभा में चीन के मुुद्दे पर राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बयान दिया. वहीं, कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि भारत-चीन के तनाव के मुद्दे पर सरकार ने विपक्ष को बोलने नहीं दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार भारत-चीन मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती है.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Sep 2020, 09:08:59 AM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा में चीन के मुुद्दे पर राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बयान दिया. वहीं, कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि भारत-चीन के तनाव के मुद्दे पर सरकार ने विपक्ष को बोलने नहीं दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार भारत-चीन मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती है. वहीं, कांग्रेस ने इन कोविड-19 और चीन के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में शुन्य काल नोटिस दिया है. 

10:49 (IST)

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद ने कहा कि पिछले 6 महीनों के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिशों के मामले हैं.

09:31 (IST)

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में एलएसी पर चीनी सेना की घुसपैठ और एलएसी पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच सैन्य गतिरोध को लेकर चर्चा करने की मांग की है. 

 

09:24 (IST)

कांग्रेस ने कोरोना और चीन के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में बोलने के लिए शून्यकाल नोटिस दिया है.

09:20 (IST)

आज संसद में इन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है

1. आयुर्वेद विधेयक, 2020 में शिक्षण और अनुसंधान संस्थान की राज्यसभा में चर्चा होने की संभावना है.

2. मंत्रियों के वेतन और भत्ते (संशोधन) विधेयक, 2020 पर राज्यसभा में चर्चा होने की संभावना है.

3. होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 की राज्यसभा में चर्चा होने की संभावना है.

4. भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 पर राज्यसभा में चर्चा होने की संभावना है.

5. बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 पर लोकसभा में चर्चा होने की संभावना है.

6. किसान व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020 पर लोकसभा में चर्चा होने की संभावना है.

7. मूल्य आश्वासन और फार्म सेवा विधेयक, 2020 पर किसानों (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौते पर लोकसभा में चर्चा होने की संभावना है.

09:12 (IST)

शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) के प्रस्तावित निजीकरण को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया है.