.

Parliament Highlights : सरकार तैयार, होली के बाद 11 तारीख को होगी दिल्ली हिंसा पर चर्चा

वहीं बताया जा रहा है कि संसद में दिल्ली हिंसा को लेकर आज भी हंगामा हो सकता है

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Mar 2020, 09:49:21 AM (IST)

नई दिल्ली:

बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है. संसद का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. ऐसे में अब मंगलवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने चैंबर में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है.  ये बैठक संसद में चल रहे गतिरोध और सांसदों के अमर्यादित व्यवहार को लेकर बुलाई गई है. वहीं बताया जा रहा है कि संसद में दिल्ली हिंसा को लेकर आज भी हंगामा हो सकता है. बता दें, बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था और 11 फरवरी तक चला था. दूसरा चरण आज 2 मार्च से शुरू हो रहा है.

14:16 (IST)

दिल्ली हिंसा पर  चर्चा के लिए सरकार तैयार है. संसद में इस पर चर्चा होली के बाद 11 तारीख को होगी

12:03 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

11:25 (IST)

इसी बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके लिए वह संसद भवन पहुंच चुके हैं. 

12:47 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले लोकसभा स्पीकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी शख्स अपनी सीट से उठकर दूसरे की सीट पर जाएगा वो पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.

11:12 (IST)

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं लोकसभा भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

11:11 (IST)

स्पीकर ने कहा, दूसरे की सीट पर जाने पर कार्यवाही होगी. 

11:10 (IST)

हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार- सरकार

11:10 (IST)

कार्यवाही के दौरान कांग्रेस ने दिल्ली हिंसा पर तुरंत चर्चा की मांग की

11:09 (IST)

सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. इस कार्यवाही के शुरू होते ही हंगामा हो गया जिसके बाद लोकसभा स्पीकर सख्त नजर आए

10:51 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, हमलोग देश के लिए लड़ रहे हैं और कुछ लोग पार्टी के लिए. आखिर भारत माता की जय बोलने में क्‍या दिक्‍कत है. मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री को भारत माता की जय बोलने में बू आती है.

10:48 (IST)

बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा, सभी देशहित में काम करें देशहित से ऊपर कुछ भी नहीं

10:33 (IST)

पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक जारी है

10:32 (IST)

कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और मणिका टैगोर ने  दिल्ली हिंसा पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है

10:08 (IST)

बीजेपी नेता विनोद सोनकर शास्त्री की गाड़ी का टायर फटा

पार्लियामेंट गेट में एंट्री के वक़्त उनकी गाड़ी के ठीक पीछे एक गाड़ी ने सुरक्षा उपकरण के बूम बैरियर को हिट किया जिससे सुरक्षा उपकरण एक्टिवेट हो गये और फिर रोड पर लगे स्पाइक एक्टिवेट हो गये. जिसकी चपेट में सोनकर की गाड़ी आ गयी और उसका टायर पंचर हो गया

09:54 (IST)

बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद मिश्रा ने दिल्ली में हिंसा को लेकर राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है

09:52 (IST)

वहीं संसद में बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में पहुंच चुके हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. ये बैठक संसद पुस्तकालय भवन में हो रही है