.

गुरदासपुर उपचुनाव कांग्रेस की भारी जीत, सिद्धू बोले राहुल को दीवाली गिफ्ट

पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिये वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मतगणना गुरदासपुर व पठानकोट में होगी। इस चुनाव में 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Oct 2017, 03:08:13 PM (IST)

नई दिल्ली:

पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने भारी जीत दर्ज की है। कांग्रेसी उम्मीदवार सुनील जाखड़ करीब दो लाख मतों से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं।

जाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सुनील जाखड़ को बधाई देते हुए कहा कि यह पंजाब कांग्रेस की नीतियों और विकासवादी एजेंडे की जीत है। उन्होंने कहा, 'मैं गुरदासपुर की जनता को आश्वासन देना चाहता हूं कि उनसे किया हुआ हर एक वादा पूरा होगा। साथ ही सभी विकासकार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा।'

कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए सबसे अच्छा दिवाली गिफ्ट है।

यह सीट बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद खाली हुई थी। सूत्रों के मुताबिक विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना भी इस सीट के लिए टिकट की दौड़ में थीं, लेकिन बीजेपी ने स्वर्ण सिंह सलारिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

वहीं कांग्रेस ने सुनील जाखड़ को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। आम आदमी पार्टी की ओर से रिटायर्ड मेजर जनरल सुरेश खजूरिया प्रत्याशी के रूप में मैदान में है।

यह भी पढ़ें: उप चुनाव नोटबंदी पर जनादेश, गुजरात चुनाव के नतीजों से GST विरोधियों को मिलेगा जवाब: जेटली

गुरदासपुर का उपचुनाव न केवल बीजेपी के लिए बल्कि कांग्रेस के लिए भी चुनौती है। दरअसल विनोद खन्ना के पहले यह लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी। राज्य में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस इस सीट की ओर जीत की उम्मीद से देख रही है।

Live Update:

मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ हुई कांग्रेस की जीत - राहुल गांधी।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरदासपुर की जीत को लेकर सुनील जाखड़ को दी बधाई।

गुरदासपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की बड़ी जीत, कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने 1 लाख 93 हज़ार 219 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार स्वर्ण सिंह सलारिया को दी मात।

Punjab: Congress's Sunil Jakhar wins #GurdaspurLokSabhaBypoll by 1,93,219 votes pic.twitter.com/rZMlF9qTvX

— ANI (@ANI) October 15, 2017

गुरदासपुर चुनाव परिणाम के लिए सुनील जाखड़ को बधाई, यह पंजाब सरकार की विकास नीतियों की जीत है - कैप्टन अमरिंदर सिंह।

Congratulations to @sunilkjakhar ji for his impressive win in #Gurdaspur bypoll, it's a victory for @INCPunjab policies & development agenda

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 15, 2017

गुरदासपुर चुनाव परिणाम पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए सबसे अच्छा दीवाली गिफ्ट है- नवजोत सिंह सिद्धू।

This is a beautiful Diwali gift, packed with a red ribbon, for our would be party president Rahul Gandhi: Navjot Sidhu #GurdaspurByPoll pic.twitter.com/A5SRHoT6VB

— ANI (@ANI) October 15, 2017

गुरदासपुर चुनाव परिणाम केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जनता में रोष का परिणाम- सुनील जाखड़

Ppl of Gurdaspur have sent a strong message of their resentment to policies pursued by Modi Ji led Centre: Sunil Jakhar #GurdaspurByPoll pic.twitter.com/6JMxqdHK0k

— ANI (@ANI) October 15, 2017

सुनील जाखड़ पहले स्थान पर बरकरार, बढ़त 1 लाख वोटों के पार।

#UPDATE: Congress candidate Sunil Jakhar now leads by 1,08,230 votes. Counting underway.

— ANI (@ANI) October 15, 2017

सुनील जाखड़ ने बनाई 94,161 वोटों की बढ़त।

#GurdaspurLokSabhaBypoll : Congress's Sunil Jakhar now leads by 94,161 votes #Punjab pic.twitter.com/dMsoysXJG4

— ANI (@ANI) October 15, 2017

गुरदासपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस जीत की ओर, सुनील जाखड़ 61172 वोटों से आगे।

कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ 42,718 वोटों से आगे, बीजेपी दूसरे और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर

Punjab: Congress's Sunil Jakhar extends lead, now is ahead by 42718 votes in #Gurdaspur Lok Sabha Constituency #bypoll

— ANI (@ANI) October 15, 2017

 मतगणना के पहले दो चरणों में कांग्रेस के सुनील जाखड़ आगे।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: BJP उम्मीदवारों की पहली सूची आज हो सकती है जारी