.

पाकिस्तान में कोरोना के 898 नए मामले, 5 की मौत

पाकिस्तान में कोरोना के 898 नए मामले, 5 की मौत

IANS
| Edited By :
05 Jan 2022, 03:35:01 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना के बीते 24 घंटे में 898 नए मामले सामने आए। ये जानकारी नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बुधवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनसीओसी के हवाले से बताया कि देश में अब तक 1,298,763 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1,257,600 मरीज ठीक हुए है।

पाकिस्तान में वर्तमान में 12,213 सक्रिय मामले हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 652 की हालत गंभीर है।

एनसीओसी के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को महामारी से 5 नई मौतें दर्ज की गई, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 28,950 हो गई।

मामलों की संख्या के मामले में पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, जिसमें कुल 483,648 संक्रमण के मामले हैं। इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में 445,940 मामले दर्ज किए गए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.