.

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा पाकिस्तान की विदेश नीति का हिस्सा है आतंकवाद

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी विदेश नीति के हिस्से के रूप में आतंकवादी समूहों का इस्तेमाल करता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Mar 2017, 09:05:16 PM (IST)

नई दिल्ली:

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी विदेश नीति के हिस्से के रूप में आतंकवादी समूहों का इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान ने आतंकवाद को अच्छे और बुरे दो हिस्सों में बांट रखा है। जो क्रॉस-बॉर्डर मिशन में सफल होते हैं वो अच्छे आतंकवाद होते हैं जबकि जो क्रॉस-बॉर्डर मिशन में असफल रहते है उन्हें बुरे आतंकवाद के कैटेगरी में रखा जाता है।

Pakistan military has reared ‘good’ terrorists for cross-border missions while battling ‘bad’ ones that fail to toe its line:VP Hamid Ansari pic.twitter.com/BS7oPvndpv

— ANI (@ANI_news) March 14, 2017

उपराष्ट्रपति ने कहा, 'पाकिस्तान द्वारा राज्य प्रायोजित आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा अलग-थलग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को राज्य नीति के एक उपकरण के रूप में आतंकवाद का इस्तेमाल छोड़ देना चाहिए।

Pakistan military has reared ‘good’ terrorists for cross-border missions while battling ‘bad’ ones that fail to toe its line:VP Hamid Ansari pic.twitter.com/BS7oPvndpv

— ANI (@ANI_news) March 14, 2017