.

अपने देश पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहता कैदी, भारत को बताया अच्छा देश, मोदी सरकार से यहीं रहने देने की जताई इच्छा

अशफाक अली मई 2017 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में आ गया था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Jul 2018, 10:47:49 PM (IST)

नई दिल्ली:

एक तरफ जहां पाकिस्तान के अंदर भारत के खिलाफ जहर भरा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी कैदी यहां से अपने वतन वापस नहीं जाना चाहता है।

अशफाक ने सोमवार को अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिहा होने के बाद कहा, 'मैंने गलती से सीमा पार कर ली थी, तो मैं पकड़ा गया। मैं यहां 14 महीने से था। मैं वापस  नहीं जाना चाहता। भारत अच्छा देश है। मुझे नौकरी मिल सकती है। मेरी इच्छा है कि भारत सरकार मुझे यहां रहने दे।'

बता दें कि 16 साल के अशफाक अली को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। अब जब उसे छोड़ा गया तो उसने वापस अपने देश जाने से मना कर दिया। अशफाक अली मई 2017 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में आ गया था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

और पढ़ें :पाकिस्तान में चुनाव लड़ रहीं मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर होर्डिंग-पोस्टर से गायब