Advertisment

कश्मीर में पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर सरकार ने लगाया बैन, बौखलाया पाक मीडिया

जम्मू-कश्मीर में बिना इजाजत के चल रहे केबल नेटवर्क पर शिकंजा कसने के बाद पाकिस्तानी मीडिया बौखला गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कश्मीर में पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर सरकार ने लगाया बैन, बौखलाया पाक मीडिया

जम्मू-कश्मीर में बिना इजाजत के चल रहे केबल नेटवर्क पर शिकंजा कसने के बाद पाकिस्तानी मीडिया बौखला गया है। पाकिस्तान के प्रमुख समाचारपत्र और न्यूज वेबसाइट 'डॉन' ने टीवी चैनलों पर सरकार की सख्ती के बाद ऐतराज जताते हुए इन बैन चैनलों का बखान शुरू कर दिया।

Advertisment

कुछ ही दिन पहले घाटी में प्रतिबंधित चैनल दिखाए जाने को लेकर खबर सामने आई थी। कहा गया था कि धड़ल्ले से चल रहे ऐसे चैनलों के कारण वहां के युवा गुमराह हो रहे हैं। जिसके बाद सरकार ने ऐसा कदम उठाया था।

जम्मू कश्मीर में राज्य के गृह मंत्रालय ने प्रतिबंधित चैनलों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने 34 चैनलों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया है।

इन चैनलों में हम टीवी, जियो न्यूज, मदानी, सहर, कर्बला, अहलीबात, फलक, जियो न्यूज, अल कुरान, सामना न्यूज, जियो तेज, एक्सप्रेस न्यूज, ए टीवी, अब तक न्यूज, 92 न्यूज, सऊदी सुन्नाह, सऊदी कुरान, अल अरेबिया, पैगाम, हिदायत, नूर और जाकिर नाइक का पीस टीवी शामिल हैं।

Advertisment

राज्य गृह मंत्रालय ने कश्मीर में उन 22 सोशल मीडिया पर भी प्रतिबंध लगा दिया है जो देशविरोधी और समाजविरोधी और भड़काऊ संदेशों को फैलाने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः मुफ्ती की अपील, कश्मीर के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले टीवी शो नहीं करे नैशनल मीडिया

घाटी में मोबाइल और इंटरनेट पर भी कुछ दिनों के लिए रोक लगाई गई थी। जिन 22 सोशल नेटवर्किंग साइटों पर एक महीने का प्रतिबंध लगाया गया था उनमें फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप, वीचैट, क्यूजोन, गूगल प्लस, स्काइप, स्नैपचैट, यूट्यूब शामिल थीं।

Advertisment

मनोरंजन की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आईपीएल की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • घाटी में बिना इजाजत के चल रहे केबल नेटवर्क पर शिकंजा कसने के बाद पाकिस्तानी मीडिया बौखलाया
  • पाकिस्तान के समाचारपत्र 'डॉन' ने टीवी चैनलों पर सरकार की सख्ती के बाद किया बखान

Source : News Nation Bureau

pakistan kashmir Pakistani TV channel
Advertisment
Advertisment