.

जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी घुसपैठ को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठ को ढेर कर दिया।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Jul 2018, 05:40:27 PM (IST)

कठुआ:

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठ को ढेर कर दिया।

बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार मारे गए घुसपैठिए की पहचान आतंकियों के गाइड के रूप में की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ जवानों ने सुबह 7:00 बजे के करीब भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा था जिसके बाद उसका पीछा किया गया।

बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा, 'चेतावनी पर किसी तरह का ध्यान देने के बजाय वह पास की उठी जमीन पर छिपने की कोशिश करने लगा था। बीएसएफ जवान ने किसी भी तरह की संभावित घुसपैठ या पाकिस्तान के तरफ वापस भागने की संभावना के कारण उस पर गोली चला थी।'

उन्होंने कहा, 'माना जा रहा है कि वह आतंकियों का गाइड था जो उसके सिग्नल का इंतजार कर रहे थे। मार गए व्यक्ति का शव बरामद करने के बाद कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।'

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मारे गए व्यक्ति की उम्र 24 साल की थी और उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद की गई थी। हालांकि मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने लिया साथी की हत्या का बदला, 3 आतंकी ढेर