.

पाकिस्तानी बॉलर ने वाघा बॉर्डर पर की शर्मनाक हरकत, वीडियो हुआ वायरल

शनिवार को पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम कप्तान सरफराज अहमद के साथ वाघा बॉर्डर पहुंची थी। यहां पर फ्लैग डाउन सेरेमनी आयोजित की जा रही थी।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Apr 2018, 07:43:25 PM (IST)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली इन दिनों अपनी अजीब हरकत की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने वाघा बॉर्डर पर फ्लैग डाउन के कार्यक्रम में बीएसएफ जवानों और वहां मौजूद भारतीय जवानों को अजीब इशारे किए।

शनिवार को पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम कप्तान सरफराज अहमद के साथ वाघा बॉर्डर पहुंची थी। यहां पर फ्लैग डाउन सेरेमनी आयोजित की जा रही थी। इसी बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली प्रोटोकॉल तोड़कर परेड के बीच में जा पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने बीएसएफ के जवानों को देखकर अजीब हरकत की। इस हरकत को एक स्पोर्ट वेबसाइट ने रिकॉर्ड कर लिया।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने लोकसेवकों से कहा- 'नए भारत' के लिए खुद को करें समर्पित

बता देंक फ्लैग डाउन सेरेमनी के दौरान परेड में केवल भारतीय और पाकिस्तानी जवान ही शामिल होते हैं। इस दौरान किसी भी 'आम आदमी' को शामिल होने की इजाजत नहीं है।

Hasan Ali being Hasan Ali during the flag-lowering ceremony at the Wagah border pic.twitter.com/sQuiwthVLb

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 21, 2018

अली के उकसावे वाले इशारों को बीएसएफ ने गंभीरता से लिया है और सेना के अधिकारियों ने पाकिस्तान में इस बात की शिकायत दर्ज की गई है।

बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपने आयरलैंड के दौरे से पहले भारत आए हुए थे।

और पढ़ें: 12 साल से कम्र उम्र की बच्ची से रेप पर होगी फांसी, मोदी सरकार ने दी अध्यादेश को मंजूरी