.

पाकिस्तान संचालित 35 यूट्यूब चैनल ब्लॉक, भारत विरोधी खबरें फैलाने का आरोप

विक्रम सहाय ने कहा कि इन सभी खातों में आम बात यह है कि वे पाकिस्तान से संचालित होते हैं और नकली भारत विरोधी समाचार और अन्य सामग्री फैलाते हैं.

21 Jan 2022, 06:54:30 PM (IST)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान भारत के विरोध में लगातार झूठी खबरें और अफवाह समाचार की शक्ल में प्रसारित करता रहता है. पाकिस्तान के इस अफवाह तंत्र में ढेर सारे यूट्यूब चैनल, ट्विटर अकाउंट, वेबसाइट, फेसबुक अकाउंट और इंस्टाग्राम अकाउंट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म साथ दे रहे हैं. 20 जनवरी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को प्राप्त ताजा खुफिया सूचनाओं के आधार पर पाकपरस्त कई सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय ने कहा कि, “ हमने 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं.”  

विक्रम सहाय ने कहा कि इन सभी खातों में आम बात यह है कि वे पाकिस्तान से संचालित होते हैं और नकली भारत विरोधी समाचार और अन्य सामग्री फैलाते हैं.  

They're YouTube channels with a 1.20 cr subscriber base, 130 crore views. Now since this process has started, I'm sure that more & more such channels will get blocked. Our Intelligence agencies are at work. We'll look forward to your support too: Apurva Chandra, I&B Ministry Secy pic.twitter.com/Khg8sB0FLW

— ANI (@ANI) January 21, 2022

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र ने बताया कि, “वे 1.20 करोड़ ग्राहक आधार, 130 करोड़ बार देखे गए YouTube चैनल हैं. अब जब से यह प्रक्रिया शुरू हुई है, मुझे यकीन है कि इस तरह के अधिक से अधिक चैनल ब्लॉक हो जाएंगे. हमारी खुफिया एजेंसियां काम कर रही हैं. हम आपके समर्थन के लिए भी तत्पर हैं.”