.

होली पर सांप्रदायिक तनाव की साजिश रच रही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई

होली के त्योहार को लेकर दिल्ली हाई अलर्ट पर है. खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Mar 2019, 01:54:08 PM (IST)

नई दिल्ली:

होली के त्योहार को लेकर दिल्ली हाई अलर्ट पर है. खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके बाद दिल्ली और आसपास के जिलों की पुलिस और एटीएस की टीम सतर्क हो गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के स्लीपर सेल्स सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें ः Pulwama Attack की सूत्रधार थी ISI, हमले से जुड़ी ये बड़ी जानकारी सामने आई

खुफिया एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, आईएसआई भारत में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए साजिश रच रही है. दिल्ली में हुड़दंगियों की शक्ल में आतंकियों के स्लीपर सेल्स हो सकते हैं. इसके लिए वह बच्चों को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी सूचना मिलते ही आसपास जिलों की पुलिस अलर्ट पर है. होली पर पुलिस की ओर से जगह-जगह अनाउंसमेंट कराया जा रहा है. आसपास के मार्केट, गर्ल्स कॉलेज और संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ा दी गई है. भीड़भाड़ वाले इलाकों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस को पेट्रोलिग बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.