.

LoC के बेहद करीब दिखा पाकिस्तान का फाइटर प्लेन, भारतीय सीमा में की घुसने की कोशिश

कश्मीर के पुंछ इलाके में एलओसी के बेहद करीब पाकिस्तान का लड़ाकू विमान दिखाई दिया है. सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब 7.45 बजे पाकिस्तान का फाइटर प्लेन भारतीय सीमा के काफी करीब आता दिखाई दिया. सूत्रों का कहना है कि वह लड़ाकू विमान मिराज हो सकता है.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Nov 2020, 01:42:46 PM (IST)

श्रीनगर:

कश्मीर के पुंछ इलाके में एलओसी के बेहद करीब पाकिस्तान का लड़ाकू विमान दिखाई दिया है. सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब 7.45 बजे पाकिस्तान का फाइटर प्लेन भारतीय सीमा के काफी करीब आता दिखाई दिया. सूत्रों का कहना है कि वह लड़ाकू विमान मिराज हो सकता है. 

सेना ने फिलहाल अभी किसी भी तरह के वायु सीमा उल्लंघन से इनकार किया है. सूत्रों के मुताबिक पुंछ के ढोकरी इलाके के डागवर इलाके के पास यह विमान दिखाई दिया है.

इससे पहले रविवार को पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर ड्रोन द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई. जिसे सीमा की सुरक्षा में तैनात जांबाजों ने नाकाम कर दिया. भारतीय सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन का वापस लौटा लिया. 

जानकारी के अनुसार, जम्मू के अरनिया सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर रात 9 बजे पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में अंदर आने की कोशिश की. जहां पहले से मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने देखते ही 10 से 15 राउंड फायरिंग की. फायरिंग शुरू होते ही ड्रोन को पाकिस्तान की तरफ वापस लौट लिया गया. पाकिस्तानी ड्रोन 200 मीटर के आसपास आसमान में था.