.

पनामागेटः नवाज शरीफ दे सकते हैं इस्तीफा, बुलाई कैबिनेट बैठक

पनामागेट मामले में नाम सामने आने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Jul 2017, 02:21:04 PM (IST)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में सियासी संकट गहराता जा रहा है। पनामागेट मामले में नाम सामने आने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नवाज शरीफ अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने पनामागेट मामले में मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी। इस बीच नवाज शरीफ ने अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द कर दिया है।

बताया जा रहा है कि जेआईटी की रिपोर्ट कोर्ट में जाने के बाद नवाज पर दबाव बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि वे इस्तीफा दे सकते हैं। इस बीच नए पीएम को लेकर कयास भी लगाए जाने लगे हैं।

खबरों के मुताबिक एहसान इकबाल या उनके भाई शहबाज शरीफ में से किसी एक को प्रधानमंत्री बनाए जाने की चर्चा है। शहबाज फिलहाल अभी पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री हैं।

बैठक में शहबाज शरीफ भी शामिल हुए हैं जिसके बाद से उनके नाम को लेकर कयास तेज हो गए हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें