.

ओवैसी ने पहली और दूसरी एयर स्ट्राइक की प्रशंसा, तीसरी पर ली चुटकी

राजनाथ सिंह ने कहा कि पांच साल हमने तीन बार स्ट्राइक की है, तीसरी एयर स्ट्राइक की नहीं दी जानकारी

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Mar 2019, 08:34:25 AM (IST)

नई दिल्ली:

कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पांच सालों में तीन बार दुश्मनों के सीमा में घुसकर उसे मारा था. तीनों बार हमें कामयाबी मिली. रैली में उन्होंने दो एयर स्ट्राइक का जानकारी दी, लेकिन तीसरी की नहीं दी. पहली स्ट्राइक उरी हमले के बाद हुई थी. दूसरी पुलवामा हमले का बाद हुई थी. लेकिन तीसरी सट्राइक के बारे में राजनाथ सिंह ने कोई जानकारी नहीं दी.

ये भी पढ़ें - घर से निकल रहे हैं तो जानें डीजल और पेट्रोल का नया रेट

राजनाथ सिंह के इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है. ओवैसी ने ट्विट कर कहा कि तीसरी स्ट्राइक तब हुई थी जब प्रधानमंत्री मोदी बिन बुलाए पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे.

पुलवामा हमला के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक की थी. ओवैसी ने इस कार्रवाई की प्रशंसा भी की थी. उसने कहा पूरा देश सरकार के साथ है. बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश के आतंकियों ने यह हमला किया था. इसके बाद भारत ने भी एयर स्ट्राइक की थी.