.

Oscar Awards 2019 : Green Book को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां पढ़ें विनर्स की लिस्ट

फिल्म रोमा ने इस साल बेस्ट सिनमेटोग्राफी जीता है. एल्फांसो क्यूारोन ने फिल्म रोमा के लिए बेस्ट सिनेमाटोग्राफी अवॉर्ड जीता. ये उनका तीसरा ऑस्कर है. वे 10 बार नॉमिनेट भी हो चुके हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Feb 2019, 10:28:31 AM (IST)

नई दिल्ली:

91वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स में इस बार कई दिग्गज पहुंचे हैं. फिल्म रोमा ने इस साल बेस्ट सिनमेटोग्राफी जीता है. एल्फांसो क्यूारोन ने फिल्म रोमा के लिए बेस्ट सिनेमाटोग्राफी अवॉर्ड जीता. ये उनका तीसरा ऑस्कर है. वे 10 बार नॉमिनेट भी हो चुके हैं. बेस्ट एक्टर मेल में  Rami Malek और फीमेल कैटेगरी में Olivia Colman ने ऑस्कर अवार्ड जीते. 

हनाह बिचलर और जे हार्ट ने फिल्म ब्लैक पेंथर के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड जीता. हनाह पहली अफ्रीकन-अमेरिकन महिला थीं जो इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुईं थी और इस अवॉर्ड के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है.

आइये आपको बताते हैं कि हर कैटेगरी में किसके हाथ क्या लगा है-

Meet the 91st #Oscars Class! #OscarsLunch pic.twitter.com/mB7oziiXfM

— The Academy (@TheAcademy) February 5, 2019
    • बेस्ट एक्टर मेल का अवार्ड Rami Malek ने फिल्म Bohemian Rhapsody में अपने रोल के लिए जीता.

Rami Malek wins #Oscars for Best actor (male) in a leading role for Bohemian Rhapsody. pic.twitter.com/JJaJq0u3LN

— ANI (@ANI) February 25, 2019
  • बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्ट्रेस Regina King को फिल्म If Beale Street Could Talk के लिए दिया गया.
  • बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्टर Mahershala Ali को फिल्म Green Book के लिए दिया गया.
  • बेस्ट भारतीय प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की Period. End of Sentence ने शार्ट सब्जेक्ट डॉक्यूमेंट्री कैटगरी में जीता अवार्ड

 

Indian film producer Guneet Monga's 'Period. End of Sentence.' wins #Oscars for Documentary Short Subject. pic.twitter.com/LKxnv9YghG

— ANI (@ANI) February 25, 2019
  • बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में फिल्म Roma को मिला अवार्ड.
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी का Free Solo के नाम हुआ.
  • बेस्ट एनीमेटेड फीचर फिल्म का अवार्ड  Spider-Man: Into the Spider-Verse को मिला.
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवार्ड फिल्म Black Panther ने जीता.
  • बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी के लिए फिल्म Roma को मिला अवार्ड.
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवार्ड भी फिल्म Roma ने जीता.
  • बेस्ट साउंड एडिटिंग कैटेगरी में फिल्म Bohemian Rhapsody ने जीता अवार्ड.
  • बेस्ट साउंड मिक्सिंग कैटेगरी में भी फिल्म Bohemian Rhapsody ने जीता अवार्ड.
  • बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल की कैटेगरी में Vice को मिला अवार्ड.
  • बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले का अवार्ड BlacKkKlansman ने जीता.

'Green Book' wins #Oscars for the Best Picture. pic.twitter.com/omvp1tqDoR

— ANI (@ANI) February 25, 2019
09:53 (IST)

Green Book फिल्म का निर्देशन पीटर फरिली ने किया.

09:51 (IST)

Green Book को बेस्ट पिक्चर का अवार्ड मिला.