.

जम्मू कश्मीर की आतंकी घटना पर विपक्ष समेत कई राजनेताओं ने की कड़ी निंदा

J&K में आर्मी हेडक्वार्टर पर आतंकी हमले पर विपक्ष ने एकजुटता दिखाते हुए आतंकी हमले का पुरजोर विरोथ किया है

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Sep 2016, 02:25:20 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के हेडक्वार्टर पर रविवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास एक बैरक में हमलावरों ने आग भी लगा दी। इस घटना में 17 जवान शहीद हो गए और 10 जवानों के घायल होने की खबर है। कुछ जवानों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। सेना के प्रवक्ता ने एनकाउंटर में 4आतंकियों की मारे जाने की सूचना दी है।

जहाँ सरकार ने एक तरफ इस गंभीर मसले पर बैठक शुरू कर दी है वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के साथ साथ कई राजनीतिक दलों की तरफ से भी इस आतंकी घटना की पुरजोर निंदा की गई है। इस घटना का पर दुख जताते हुए सोनिया गांधी ने कश्मीर में मारे गए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

 राहुल गाँधी ने कहा है कि वो उरी में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हैं। मारे गए जवानों के परिवारों साथ हैं।

Strongly condemn the militant attack on Army base in Uri. My heartfelt condolences to the families of the bravehearts martyred in the attack

— Office of RG (@OfficeOfRG) September 18, 2016

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि उरी में शहीद जवानों की बहादुरी को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना हमें एक जुट करेगी ताकि हम इन ताकतों से लड़ सकें।

We salute our brave soldiers who made supreme sacrifice in Uri fighting dastardly terrorist attack. (1/2)

— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) September 18, 2016 गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारेसकर ने कहा कि ये घटना नहीं होनी चाहिए। सरकार को इस पर और ज्यादा शसक्त कदम उठाने की जरूरत है।

#UriAttack shouldn't have happened.GoI needs to be a little more offensive in this regard: Goa CM Laxmikant Parsekar pic.twitter.com/8zU3iVviRy

— ANI (@ANI_news) September 18, 2016

Condemn the #UriAttack. Pak must refrain from indulging in cross border terrorism, it should be taken up seriously: Sitaram Yechury

— ANI (@ANI_news) September 18, 2016

Terrorism is not the solution to Kashmir issue.Can only be solved through pol dialogue with all stakeholders-Yechury pic.twitter.com/8VRtdG1XXJ

— ANI (@ANI_news) September 18, 2016

Only way to tackle this sending strong message to Pak. We have made blunders by trusting Pak in past: Jitendra Singh pic.twitter.com/EBKWzEfPu9

— ANI (@ANI_news) September 18, 2016

 इस घटना के अब तक की अपडेट-

#4 आतंकी मारे गए- सेना प्रवक्ता।

#जवानों को एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
#पैराकमांडो की टीम को घटनास्थल पर एयरड्रॉप किया गया।
#होम मिनिस्टर ने जम्मू-कश्मीर के गवर्नर और सीएम महबूबा मुफ्ती से बात की।
#हालात को लेकर 12.15 बजे मीटिंग होगी।
#आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह कश्मीर के लिए रवाना।
#रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर भी आज श्रीनगर जाएंगे।
# हमले में 17 जवानों की मौत।


सुबह साढ़े पांच बजे हुआ था हमला-
बताया जा रहा है कि तीन-चार आतंकवादी तार काटकर बेस में घुसे थे। हमला सुबह करीब 5.30 बजे के आसपास हुआ। पूरे इलाके में हाई अलर्ट है।

गृहमंत्री ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग-
उरी सेक्टर में चल रहे एनकाउंटर की खबर मिलते ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपना रूस का दौरा रद्द कर दिया है। उन्होंने इमरजेंसी बैठक बुलाई है, जिसमें आईबी, रॉ और होम मिनिस्ट्री के अधिकारी मौजूद होंगे। इस बैठक में एनकाउंटर में आगे की रणनीति पर बातचीत की जा रही है।

10-11 सितंबर को हुई थी मुठभेड़-
इसके पहले 10-11 सितंबर को पुंछ में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एक पुलिस कॉन्सटेबल शहीद हो गए थे। वहीं, एक सब इंस्पेक्टर समेत एक स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे। इसके अलावा नौगाम सेक्टर में सेना ने घुसपैठ कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया था।