.

बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हों विपक्षी दल : सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दल के नेताओं ने भाग लिया. बैठक में बसपा और आप को बुलाया नहीं गया था जबकि सपा को कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Aug 2021, 07:54:29 PM (IST)

highlights

  • विपक्षी दलों की बैठक से सपा ने बनाई दूरी
  • बसपा-आप को नहीं किया गया आमंत्रित
  • संसद के अंदर और बाहर एकजुटता की अपील

नई दिल्ली:

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं के साथ बैठक कीं. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई. सोनिया गांधी ने बैठक में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि सिर्फ संसद में ही नहीं, बल्कि बाहर भी विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दल के नेताओं ने भाग लिया. बैठक में बसपा और आप को बुलाया नहीं गया था जबकि सपा को कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी विपक्षी दलों का आह्वान किया कि देश के लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बचाने के लिए सभी को साथ मिलकर काम करना चाहिए. शरद पवार ने गृहमंत्री के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय द्वारा राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप करने का मुद्दा उठाया तो ममता बनर्जी ने गैर भाजपा शासित राज्यों में कोरोना वैक्सीन आपूर्ति करने में भेदभाव का मुद्दा उठाया.

Sharad Pawar ji brought to attention how Ministry of Cooperation, led by HM, is interference in Constitutional rights-responsibilities of state govts. Mamata ji & Uddhav ji emphasized discrimination against non-BJP ruled states in vaccine supply, as have other CMs: Sonia Gandhi pic.twitter.com/rXPQu35sIT

— ANI (@ANI) August 20, 2021

सोनिया ने कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों के नेताओं की डिजिटल बैठक में संसद के हालिया मॉनसून सत्र के दौरान दिखी विपक्षी एकजुटता का उल्लेख किया और कहा, ''मुझे भरोसा है कि यह विपक्षी एकजुटता संसद के आगे के सत्रों में भी बनी रहेगी। लेकिन व्यापक राजनीतिक लड़ाई संसद से बाहर लड़ी जानी है।''

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''निश्चित तौर पर (हमारा) लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव है। हमें देश को एक ऐसी सरकार देने के उद्देश्य के साथ व्यवस्थिति ढंग से योजना बनाने की शुरुआत करनी है कि जो स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों और संविधान के सिद्धांतों और प्रावधानों में विश्वास करती हो।'' 

Ultimate goal is the 2024 Lok Sabha polls for which we've to begin to plan systematically with single-minded objective of giving to our country a government that believes in the values of the Freedom Movement & in the principles and provisions of our Constitution: Sonia Gandhi

— ANI (@ANI) August 20, 2021

उन्होंने विपक्षी दलों का आह्वान किया, ''यह एक चुनौती है, लेकिन हम साथ मिलकर इससे पार पा सकते हैं और अवश्य पाएंगे क्योंकि मिलकर काम करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हम सभी की अपनी मजबूरियां हैं, लेकिन अब समय आ गया है जब राष्ट्र हित यह मांग करता है कि हम इन विवशताओं से ऊपर उठें।''

बैठक के जरिए विपक्ष ने अपनी ताकत दिखाई है. विपक्षी दल के नेता जोकि इस बैठक में शामिल हुए हैं, उनमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष और  बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल थे.