.

दिल्लीः आज से ऑनलाइन बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, RTO के नहीं लगाने होंगे चक्कर

सरकार के इस कदम से साफ है कि कोई भी आवेदनकर्ता 1 अक्टूबर से हार्ड कॉपी जमा नही करा सकेगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Oct 2018, 07:12:55 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली में आज से परिवहन विभाग में सभी सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं. सरकार के इस कदम से दिल्ली में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस भी ऑनलाइन बनाया जाएगा. सरकार के इस कदम से साफ है कि आरटीओ ऑफिस के चक्कर से लोगों को बचाया जाए. इतना ही नहीं परिवहन विभाग का कोई भी काम मैनुअली नहीं किया जाएगा.

बता दें कि इस सुविधा को लॉन्च होने के बाद दिल्ली देश का पहला ऐसा राज्य है जहां परिवहन विभाग की सभी सुविधाएं ऑनलाइन हो जायेंगी. अभी तक यह सुविधा किसी भी अन्य राज्य में नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने इस व्यवस्था को 1 अक्टूबर से लागू किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा था कि कि 1 अक्टूबर 2018 से सभी आरटीओ में फॉर्म और फीस ऑनलाइन ही जमा करने की सुविधा होगी.

इसे भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ बीजेपी नेता ने दर्ज कराई शिकायत

सरकार के इस कदम से साफ है कि कोई भी आवेदनकर्ता 1 अक्टूबर से हार्ड कॉपी जमा नही करा सकेगा. इतना ही नहीं जिन लोगों को फॉर्म जमा कराने में दिक्कत होगी उनके लिए सभी RTO में हेल्पडेस्क की भी सुविधा मिलेगी.