.

दो करोड़ कीमत वाले साँप के विष के साथ एक गिरफ्तार

विदेशों से हिंदुस्तान लाकर साँपों के बेहद कीमती विष का धंधा करने के चलते एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। दो करोड़ कीमत वाले साँप के विष से करता था करोड़ों की कमाई

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Sep 2016, 01:59:08 PM (IST)

New Delhi:

विदेशों से हिंदुस्तान लाकर साँपों के बेहद कीमती विष का धंधा करने के चलते एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। दरअसल बांग्लादेश की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के नादिया जिला स्तिथ चापड़ा ईलाके से पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने दो करोड़ रुपये कीमत का  सांप का जहर जब्त किया है। विष की इस हेराफेरी में पुलिस ने सम्राट मंडल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

चापड़ा वन प्रभाग के रेंजर चन्दन चटर्जी ने बताया कि वन विभाग और कोतवाली थाना पुलिस नकली खरीददार बन कर इस गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है। इस गिरोह के जरिए सांप का विष फ़्रांस से बांग्लादेश के माध्यम से भारत में लाकर बेचा जाता है। जानकारी के मुताबिक इस धंधे से ये अपराधी अंधा धुँध कमाई कर रहे थे।