.

अमरनाथ यात्रियों के हमले की राजनीति से लेकर खेल जगत तक कड़ी निंदा

कश्मीर में आतंकी हमला में 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई है और एक दर्ज़न से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। राजनीति से लेकर खेल जगत में इस हमले की निंदा की गयी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Jul 2017, 12:26:26 AM (IST)

नई दिल्ली:

कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जिसमें 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई है और एक दर्ज़न से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। राजनीति से लेकर खेल जगत में इस हमले की निंदा की गयी है। उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, अरुण जेटली, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह समेत कई लोगों ने इस हमले की निंदा की।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि यह इतनी दुखद घटना है कि इसकी कठोर निंदा करना भी मुश्किल है। अब्दुल्ला ने लिखा, 'बहुत दुखद समाचार, इस हमले की कड़ी निंदा भी करना मुश्किल है। मेरी भावनाएं घायल लोगों के परिवारों के साथ है।'

वहीं जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'अमरनाथ यात्रा रोकने के लिए ही हमला हुआ है। इसलिए हमले के बावजूद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यात्रा जारी रहेगी।'

देश के रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, 'अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला बेहद निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है।'

Terrorist attack on #AmarnathYatra is the most reprehensible act. My condolences to the bereaved families.(1/2)

— Arun Jaitley (@arunjaitley) July 10, 2017

This incident should add to our determination to eliminate terrorism. (2/2)

— Arun Jaitley (@arunjaitley) July 10, 2017

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमला निंदनीय। मृतकों एवं घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना।'

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमला निंदनीय. मृतकों एवं घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. #AmarnathPilgrims

— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 10, 2017

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने भी अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले पर दुख जताया। उन्होंने कहा,' अमरनाथ यात्रियों पर हुए कायराना हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। अब आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों को कुचलने का कठिन समय आ गया है।मारे गए लोगों के परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है।'

Pained to hear abt cowardly attack on #AmarnathYatra pilgrims. Time to act tough,crush militants & their sponsors. Prayers with affected

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 10, 2017

 आम आदमी पार्टी ने भी अमरनाथ यात्रा और पुलिस दल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।

AAP strongly condemns the terror attack on Amarnath Yatra Pilgrims and police party.#AmarnathYatra

— AAP (@AamAadmiParty) July 10, 2017

क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा, 'इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है। तीर्थयात्रियों पर इस तरह का आतंकी हमला बेहद ही कायरतापूर्ण और शर्मनाक है।'

Deep condolences to family of those killed on pilgrimage of #AmarnathYatra
Requires shamelessness of another level 2 kill innocent pilgrims

— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 10, 2017

हरभजन सिंह ने अमरनाथ हमले की निंदा करते हुए लिखा,' एक बार फिर मासूमों को अपनी जिंदगी खोनी पड़ी। ऐसे कायराना हमले बंद होने चाहिए। अमरनाथ यात्रा में मारे गए लोगों के परिवारजनों के साथ मेरी संवेदनाएं।'

Innocent lives lost yet again. These cowardly acts need to stop. Condolences to the families of the affected #AmarnathYatra pilgrims.

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 10, 2017

बताया जा रहा है कि आतंकवादी हमले की चपेट में आई बस आधिकारिक तौर पर अमरनाथ यात्रा का हिस्सा नहीं थी और अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा पंजीकृत नहीं थी। इससे पहले, सन 2000 में आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया था, जब पहलगाम में लगे आधार शिविर पर किए गए हमले में 30 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: PM ने अमरनाथ अटैक पर जताया दुख, सोनिया बोलीं- मानवता पर हमला